Categories: विशेष

भारत के 5 “फैशन डिजास्टर” नेता

अब नेताओं का काम कपड़ों पर ध्यान देना थोड़े ही है पर फिर भी बहुत से ऐसे नेता हैं जो फैशन आइकॉन हैं.

अब अपने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को ही ले लीजिये आज वो दुनिया के लिए एक फैशन आइडियल हैं.

लेकिन कुछ भारतीय नेता “फैशन डिजास्टर” भी हैं.

ये अपनी राजनीति के लिए या जनता के दिमाग में अपनी सादे जीवन की छवि डालने के लिए ऐसे कपड़े पहनते हैं, जो कभी-कभी बहुत अजीब होते हैं.

आज हम बात करेंगे भारत के 5 “फैशन डिजास्टर” नेता की

1)  अरविन्द केजरीवाल-

इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल. इनको लोग “मफलरमैन” बुलाते हैं. मजाक में ये भी कहा जाता है कि अरविन्द केजरीवाल का मफलर नहीं निकला तो ठण्ड ही नहीं आया. शुरुआत में तो अरविन्द ठण्ड से बचने के लिए मफलर पहनते थे, पर बाद में उन्होंने मफलर और अरविन्द को एक दुसरे का पूरक बनाने का सोचा. खैर, अरविन्द केजरीवाल बहुत सिम्पल रहते हैं और हम उनकी इस सिम्प्लिसिटी की इज्ज़त करते हैं.

बस एक ही विनती है कि कृपया मफलर को इस तरह ना बांधे बहुत सी सासें अपनी बहुओं को ताना मारने लगी हैं 😉

2)  ममता बनर्जी-

ममता बनर्जी सादगी की मूर्ति हैं. इन्हें पता भी नहीं चलता की कब ये फटी साड़ियाँ पहन कर ही निकल जाती हैं. और कभी-कभी तो ये दो पैरों में अलग-अलग चप्पल पहन कर निकल जाती हैं. इनकी हवाई चप्पल पर एक चप्पल कंपनी ने विज्ञापन बना डाला बस ममता बनर्जी को गुस्सा आ गया और उन्होंने उस कंपनी पर केस ही कर डाला. ममता बनर्जी डाउन टू अर्थ हैं.

और वो सादा जीवन उच्च विचार में विश्वास रखती हैं.

3)  सुरेश प्रभु-

देश के रेल मंत्री सुरेश प्रभु, जितने ही पढ़े लिखे और बुद्धिजीवी हैं, उतने ही सिंपल रहते हैं. जब सुरेश प्रभु मंत्री पद की शपथ ले रहे थे तो एकदम सादे से स्वेटर में थे. और जिस दिन रेल बजट निकाला उस दिन 180 रूपए के जूते पहने हुए थे. खैर सिंपल रहने के चक्कर में सुरेश प्रभु कभी-कभी कुछ भी पहन लेते हैं.

या फिर समारोह के हिसाब से ड्रेस अप नहीं होते.

4)  सुश्री मायावती-

बसपा सुप्रीमो बहन मायावती हमेशा फुल स्लीव्स सूट में होती हैं. और एक पर्स भी लटकाई होती हैं. यहाँ तक की मायावती की मूर्ति भी पर्स ही लटकाई दिखती है. खैर मायावती का फैशन सेन्स भी बहुत ख़राब है.

फैशन डिजास्टर की ही श्रेणी में आता है.

5)  रामदास अठावले-

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया चीफ  रामदास अठावले अपने कपड़ों के लिए प्रसिद्द हैं. गोविंदा के कपड़ों से प्रेरित इनके कपडे काफी मजेदार होते हैं. इनके शर्ट ज्यादातर ब्राइट रंगों के होते हैं जिनमे बड़े बड़े फूल बने होते है, या फिर किसी भी तरह की शर्ट पहन लेते हैं. अब ये जानबूझकर ऐसे कपड़े पहनते हैं या उनकी पसंद ही ऐसी है.

पर रामदास अठावले का ड्रेसिंग सेंस बहुत ही ख़राब है.

ये थे भारत के 5 ऐसे राजनीतिज्ञ जिनके पास “ड्रेसिंग सेंस” के अलावा भी बहुत जरूरी काम हैं. और आज अपने इसी ड्रेसिंग सेन्स की वजह से जाने भी जाते हैं.

Neha Gupta

Share
Published by
Neha Gupta

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

5 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

5 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

5 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

5 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

5 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

5 years ago