मेहरानगढ़ फोर्ट है इसकी शान
ब्लू सिटी जोधपुर में स्थित मेहरानगढ़ का किला इस शहर की शान माना जाता है. मैदान से 125 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह किला भारत के सबसे प्राचीन किलों में से एक है.
इस किले को जोधपुर के 15वें शासक राव जोधा ने 15वीं शताब्दी में बनवाया था. भारत के समृद्धशाली अतीत को बयान करने वाले इस विशालकाय किले से पूरे ब्लू सिटी का नजारा देखने लायक होता है.