राजस्थान के गुलाबी यानी पिंक शहर से तो आप सभी वाकिफ होंगे.
पिंक सिटी जयपुर की सैर करने के लिए हजारों की संख्या में देश-विदेश से सैलानी यहां आते हैं.
लेकिन क्या आप एक ऐसे शहर के बारे में जानते हैं जिसे हमारे देश की ब्लू सिटी कहा जाता है. इस शहर की पहचान इसके रंगों से होती है.
तो आइए आज हम आपकी सैर कराते हैं हमारे देश की ब्लू सिटी जोधपुर की. इस शाही शहर के बारे में जानकर आप एक बार इस शहर की सैर जरूर करना चाहेंगे.
हमारे देश की ब्लू सिटी –
हमारे देश की ब्लू सिटी है जोधपुर
ब्लू सिटी के नाम से मशहूर राजस्थान का जोधपुर शहर करीब 558 साल पुराना है. जोधपुर अपने आप में एक बेहद खूबसूरत शहर है जो अपने नीले रंगों की वजह से काफी मशहूर है.
कहा जाता है कि सन 1459 में जोधपुर की खोज राव जोधा ने की थी. वे राठौड समाज के मुखिया और जोधपुर के 15वें शासक थे. राव जोधा के नाम पर ही इस शहर का नाम जोधपुर रखा गया था. इससे पहले इस शहर को मारवाड़ के नाम से जाना जाता था.
रेगिस्तान के बीच बसे इस शहर के लगभग सभी घर नीले रंग के नज़र आते हैं. कहा जाता है कि यहां घरों को ठंडा रखने के लिए ब्लू कलर से पेंट किया जाता था. यहां के सभी घर नीले रंग के हैं इसलिए इसे ब्लू सिटी कहा जाता है.
सूर्यनगरी है इस शहर का दूसरा नाम
इस शहर की खूबसूरती में सूर्योदय और सूर्यास्त के समय चार चांद लग जाता है. कहा जाता है कि इस शहर में सूर्य देवता ज्यादा देर तक ठहरते हैं इसी वजह से इसे सूर्य नगरी के नाम से भी जाना जाता है.
इस शानदार शाही शहर में स्थित भव्य महल, किले, मंदिर, संग्रहालय और शानदार बगीचे इस शहर की खूबसूरती को चार गुना बढ़ा देते हैं.
यहां कई फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग
राजस्थान का यह ब्लू सिटी न सिर्फ पर्यटकों को लुभाता रहा है बल्कि ये बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों के आकर्षण का केंद्र भी रहा है.
जोधपुर के ब्रह्मपुरी में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. कई बड़ी कंपनियों के विज्ञापनों में भी इस शहर का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है.
करीब 20 साल पहले हॉलीवुड की बड़े बजट की फिल्म ‘जंगल बुक’ की शूटिंग से इस शहर ने पूरी दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. जबकि फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ के अलावा बॉलीवुड की कई फिल्मों की यहां शूटिंग हो चुकी है.
मेहरानगढ़ फोर्ट है इसकी शान
ब्लू सिटी जोधपुर में स्थित मेहरानगढ़ का किला इस शहर की शान माना जाता है. मैदान से 125 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह किला भारत के सबसे प्राचीन किलों में से एक है.
इस किले को जोधपुर के 15वें शासक राव जोधा ने 15वीं शताब्दी में बनवाया था. भारत के समृद्धशाली अतीत को बयान करने वाले इस विशालकाय किले से पूरे ब्लू सिटी का नजारा देखने लायक होता है.
इस शहर का है गौरवशाली इतिहास
ब्लू सिटी में मौजूद ऐतिहासिक किले, मंदिर और महल इस शहर के गौरवशाली इतिहास को बयान करते हैं. यहां कि हस्तकला, लोकनृत्य, गीत-संगीत और भोजन से लेकर हर चीज इस शहर की शोभा बढ़ाते हैं.
अगर आप पिंक सिटी की सैर कर चुके हैं तो फिर आपको ब्लू सिटी की सैर जरूर करनी चाहिए. क्योंकि इस शहर में आकर आपको हर चीज नीले रंग की नजर आएगी. जिसे देखकर ऐसा लगता है जैसे इस पूरे शहर ने नीले रंग की आसमानी चादर ओढ़ रखी हो.
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…