आज हम आपको बताएँगे कि स्थानीय प्रशासन और गाँव वालों ने मिलकर किस प्रकार मेघालय के एक छोटे से गाँव को एशिया का सबसे साफ़ सुथरा गाँव होने का सम्मान दिलाया है.
भारत के उत्तर पूर्वी राज्य मेघालय में मावल्यान्नॉंग नामक छोटा सा गाँव है.
आज जहाँ हमारे देश के बड़े छोटे शहरों और गांवों में प्रदुषण और गंदगी एक गंभीर समस्या बन गया है ऐसे में मावल्यान्नॉंग गांव को एशिया का सबसे स्वच्छ और सुंदर गाँव होने का सम्मान मिलना ना सिर्फ गर्व की बात है अपितु ये प्रेरणादायी भी है.