यात्रा और खान-पान

कभी भारत में थी ये खूबसूरत घाटियाँ जो अब है इन पर पाकिस्तान का कब्जा !

भारत की खूबसूरत घाटियाँ जो पाकिस्तान के कब्ज़े में है  – कश्मीर को धरती का स्वर्ग यूं ही नहीं कहा जाता.

इसके खूबसूरत पर्वत और घाटियां दुनियां भर से लोखों पर्यटकों को आकर्षित करती हैं. अफसोस की भारत के पास मौजूद यह स्वर्ग अधूरा है. कश्मीर के एक बड़े हिस्से पर अजादी के ठीक बाद पाकिस्तान ने हमला करके कब्जा कर लिया था. आज हम आपको इस स्वर्ग के उस हिस्से की उन खूबसूरत खाटियों से रु-ब-रू करवाएंगे जिनपर पाकिस्तान ने धोखे से कब्जा कर लिया है.

भारत की खूबसूरत घाटियाँ जो पाकिस्तान के कब्ज़े में है  – स्वर्ग के इस हिस्स को हम पाक अधिकृत कश्मीर के नाम से जानते हैं.

इनमें से ज्यादातर घाटियां गिलगित-बालिस्न क्षेत्र में हैं. 7 जिलों से मिलकर बना गिलगित-बालिस्तान क्षेत्र को कश्मीर का सबसे खूबसूरत हिस्सा माना जाता है.

भारत की खूबसूरत घाटियाँ जो पाकिस्तान के कब्ज़े में है 

हुंजा वैली

इस वैल में रहने वाले हुंजा समुदाय के लोगों की औसत उम्र 120 साल है. इस वजह से पूरे विश्व में इस वैली की चर्चा होती है. इस कम्यूनिटी पर कई किताबें लिखी जा चुकीं हैं. हुंजा वैली यह पाकिस्तान का सबसे मशहूर पर्यटन स्थल है. यहां के पहाड़ों की खूबसूरती बयान करने के लिए कितने भी शब्द कम पड़ जाएंगे.

गोरीकोट वैली

कुल 12 गावों वाली यह वैली एस्तोर जिले की सबसे बड़ी वैली है. स्थानीय लोग इसे ग्यू के नाम से जानते हैं. यह 8,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.

रूपल वैली

यह घाटी भी एस्तोर जिले का ही हिस्सा है. ट्रेकिंग के शौकिन पर्यटकों के लिए यह घाटी जन्नत है.

नागर वैली

गिलगिट वैली के नजदीक, नागर जिले में स्थित यह खूबसूरत वैली समुद्र तल से लगभग 8 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है.

नाल्तार वैली

हुंजा घाटी के समीप स्थित यह खूबसूरत वैली समुद्र तल से 15,000 फिट की उंचाई पर स्थित है. हालांकि यहां जीप के द्वारा असानी से पहुंचा जा सकता है.

इश्कोमान वैली

समुद्र तल से इस वैली की ऊंचाई 7 हजार से 12 हजार फीट है. गिजर जिले में स्थित यह घाटी अफगानिस्तान के सीमा के समीप पड़ती है. इस घाटी में कूल 20 गांव हैं.

चपुरसन वैली

इस घाटी में 8 गांव है. यह अफगानिस्तान और चीन की सीमा पर स्थित है.

कटपना वैली

यह एक कोल्ड डेजर्ट है. यह पीओके में स्कारडू के नजदीक स्थित है.

स्कारडू वैली

एक खूबसूरत पर्यटन स्थल के रूप में स्कारडू पूरे विश्व में मशहूर है. 10 किलोमीटर चौड़ी और 40 किलोमीटर लंबी इस घी में कई झील मौजूद हैं.

गोजल वैली

इस वैली के पास आकर पुराने स्लिक रूट या काराकोरम हाइवे की सीमा समाप्त होती है और पाकिस्तान की सीमा शुरू होती है. कभी यह भारत चीन की सीमा हुआ करती थी लेकिन आज पाकिस्तान और चीन की सीमा है.

शिगार वैली

यह काराकोरम के ऊंचे पहाड़ों का द्वार है. बालिस्तान में स्थित इस घाटी से शिगार नदी बहती है.

भारत की खूबसूरत घाटियाँ जो पाकिस्तान के कब्ज़े में है  – पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जिसे पाकिस्तान आजाद कश्मीर कहता है, कभी जम्मू और कश्मीर राज्य का अंग हुआ करता था. 1948 में कबिलाई हमलावरों के भेष धरकर पाकिस्तान की सेना ने कश्मीर पर हमला कर दिया. जबतक भारत की सेना कश्मीर के तत्कालीन राजा हरि सिंह की सहमति के बाद कश्मीर पहुंचती तबतक पाकिस्तान ने कश्मीर के इस खूबसूरत भू-भाग पर कब्जा जमा लिया था.
1971 की लड़ाई में जीत के बाद इंदिरा गांधी के पास अवसर था कि वे पाकिस्तान के युद्धबंदियों के बदले इस जमीन को हासिल कर लें. लेकिन शिमला समझौता की मेज पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जुल्फिकर अली भुट्टो हार के बावजूद चालाकी से पीओके को बचाने में कामयाब रहे थे.
Nityanand Rai

Share
Published by
Nityanand Rai

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago