3 – रेल मार्ग से
सिक्किम में रेल नेटवर्क नहीं है लेकिन सबसे पास का रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी है, जो गंगटोक समेत पूर्वोत्तर के कई बड़े शहरों से जोड़ता है. इसके अलावा भारत में भी सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों- कोलकाता, दिल्ली से यह अच्छे-से जुड़ा है.
प्रकृति की गोद में अगर आप अपनी छुट्टियां बिताने का प्लान बना रहे हैं तो भारत का स्विट्जरलैंड से बेहतर जगह और कोई हो ही नहीं सकती. यहां बर्फ की चादर में लिपटी हुई खूबसूरत पहाड़ियां, प्रकृति के अद्भुत नज़ारे, यहां की सांस्कृतिक छटा और लज़ीज पकवान आपका मन मोह लेंगे.
तो फिर रह किसकी देख रहे है – चलिए चलते है भारत का स्विट्जरलैंड !!!