हिमालय की विशालकाय पहाड़ियों के नीचले इलाके में खूबसूरत वादियों और प्राकृति के लाजवाब नजारों से घिरा हुआ एक ऐसा राज्य है, जिसे पूर्व का स्विट्जरलैंड या फिर भारत का स्विट्जरलैंड कहा जाता है.
जहां तक आपकी नज़र जाए वहां तक बर्फ से ढंकी हुई पहाड़ियां, सीधी चढ़ाईवाली चोटियां, तंग घाटियां, बादलों में छुपी हुई पर्वत की चोटियां दिखाई देती हैं.
सिक्किम के इन मनोरम दृश्यों को – भारत का स्विट्जरलैंड – देखकर आप असली स्विट्जरलैंड जाना भूल जाएंगे.
यहां से माउंट कंचनजंघा का नज़ारा वाकई देखने लायक होता है. सूर्योदय होते ही उसकी किरणें सुनहरी होकर जमीन से टकराती हैं. यह दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी हैं.