विशेष

इन 5 कंपिनयों ने एक सप्ताह में कमाये 94 करोङ रुपये !

दिवाली के बाद के हफ्ते शेयर बाजार के लिहाजा से साल के बेहतरीन हफ्ते साबित हो रहे है।

दिवाली वीकेंड के बाद शेयर बाजार के पहले हफ्ते में यानि 23 से 27 अक्टूबर के बीच कई बङी कंपनियों को काफी मुनाफा है। जो शायद इन कंपनियों के अनुमान से भी ऊपर था । पीएम नरेंद्र मोदी दारा बैंको में निवेश को बढावा देने की योजना ने भारत की टाॅप 10 कंपनियों में से 5 को मालामाल कर दिया । इन 5 कंपनियों के शेयरस में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला । जिस वजह से इन पर जिन लोगो ने पैसा लगाया था उन लोगो को भी काफी मुनाफा हुआ।

दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने दिवाली के मौके पर बैंको को 2. 11 लाख करोङ का रिकैपटाइजेशन देने का ऐलान किया जिसे  बैको के शेयर में भारी उछाल आया । जिसे सरकारी बैंकों के शेयरस की कीमतों  में  27.84 फीसदी की बढोत्तरी हुई ।

जिसमें सबसे ऊपर रही एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया )है ।

एसबीआई के शेयरस में सबसे अधिक उछाल देखने को मिला । जिसके बाद एसबीआई के शेयरस की कीमत 57,618 . 94 करोङ से बढकर 2 ,68 ,413.61 करोङ पहुंच गई। ओएनजीसी का कैप भी 11, 999.07  करोङ हे बढकर 2,3 5,554.03 करोङ हो गया है । कार कंपनी मारुति सुजुकी  के शेयरस में भी भारी उछाल आया कंपनी का कैप 9,823.65 करोङ से बढकर 2,45,131.93 करोङ पर पहुंच गया है। इंफोसिस  कंपनी को भी पीएम के पैकेज से फायदा मिला जिस वजह से इस कंपनी का कैप  5,283.09 करोङ  से 2,17,628.83 करोङ हो गया । वही आरएलआई का मार्केट कैप भी 9, 964.18 करोङ हे बढकर 5, 88,601.05 करोङ हो गया । जिस लिहाज से इन कंपनियों ने एक हफ्ते में 94 करोङ का बिजनेस किया है, जो कि एक बेहतरीन रिकाॅर्ड है ।

इन कंपनियों प ल शाॅर्ट टर्म के लिहाज से पैसे लगाने वाले कस्टर्मस को भी काफी फायदा हुआ है। अगर दूसरे शब्दों में कहा जाए तो इन पांचो कंपनियों की दिवाली इस हफ्ते में मनी है। हालांकि प्राइवेट बैंकों और कुछ कंपनियों के लिए ये हफ्ता काफी बुरा रहा । जिसमें टीसीएस ,एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, आईटीसी जैसी बङी प्राइवेट कंपनियों में भारी गिरावट देखने को मिली । जिस वजह से इन कंपनियों को पिछले हफ्ते में काफी नुकसान हुआ।

वैसे आपको बता दें हाल ही में विकास योजनाओं को लेकर किए गए पीएम नरेंद्र मोदी के ऐलानो के बाद शेयर बाजार काफी मजबूत दिखाई दे रहा है। पिछले हफ्ते में एक बार सेंसक्स में 500 अंको का उछाल भी आया। जो ये दर्शा रहा है कि शेयर बाजार में भारत स्थिति धीरे धीरे ओर मजबूत हो रही है।और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले  हफ्तों में भी शेयर बाजार में अच्छी ग्रोथ देखने  को मिलेगी।

Preeti Rajput

Share
Published by
Preeti Rajput

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago