जय जवान और जय किसान!
यह एक नारा कभी भारत के एक पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने देश को दिया था.
आज हम सभी अपने घरों में रहकर देश को आगे बढ़ते हुए देख रहे हैं. हम खुश होते हैं यह देखकर कि देश तरक्की कर रहा है लेकिन इस विकास के हकदार वह सेना के जवान भी हैं जो सरहद पर देश की रक्षा करते हैं.
असल में सत्य यह है कि इस विकास का कोई भी ईनाम इन सैनिकों को नहीं पहुचता है.
यही मुख्य कारण रहा है कि हाल ही में सेना के जवान ने दर्द भरे कई वीडियो दुनिया के सामने रखे हैं. इस वीडियो के लिए भारतीय फौजी को अनुशासनहीन घोषित कर दिया गया है लेकिन यह सभी वीडियो सच्चाई दिखा रहे थे कि कैसा भोजन हमारे भारतीय फौजी को दिया जाता है.
आज हम आपके सामने अपने सैनिकों की कुछ दर्दनाक तस्वीरों रखते हैं जिनको देखकर आप समझ जाओगे कि कैसे हालातों में हमारे जवान देश की रक्षा करते हैं-
भारतीय फौजी की हालत –
1 – सियाचिन में इतनी बर्फ होती है कि आदमी आधा बर्फ में दब जाता है. जब आप सर्दी की रातों में घर में होते हैं जब सामान्य से नीचे तापमान में सेना के जवान सियाचिन में देश की रक्षा करते हैं.
2 – हर सुबह 4 बजे उठकर पहले देश का जवान ट्रेनिग करता है और उसके बाद जैसे-तैसे भोजन के बाद यही जवान 12 घंटे की ड्यूटी देता है. साथ ही साथ कई बार तो यह जवान पूरे दिन ही खड़े रहकर ड्यूटी पूरी करते हैं.
3 – आपके घर में अगर कोई सैनिक है तो आप अच्छे से इस दर्द को समझ सकते हैं कि जब किसी जवान की पोस्टिंग कश्मीर में डाली जाती है तो घर का माहौल कैसा होता है. किस दिन क्या हो जाये, किसी को पता नहीं होता है. कश्मीर के जवानों को क्या सही तरह से जीने लायक संसाधन मिलते होंगे?
4 – वहीं दूसरी तरफ अगर किसी राज्य में प्राकृतिक आपदा आ जाये तो यही जवान अपनी जान को जोखिम में डालकर, लोगों की रक्षा करते हैं. आपको देखने में यह तस्वीरें बहुत अच्छी लग रही होंगी लेकिन हमारा देश कभी इन जवानों के लिए कुछ करता है? इसका जवाब किसी के पास नहीं होता है.
5 – जंगलों में कई बार तो यह जवान भूखे-प्यासे ही देश की रक्षा करते रहते हैं. कभी इन जवानों को ऐसा नहीं लगता है कि हम अपनी जान देश के लिए क्यों दें? बस हँसते हुए यह लोग अपनी जान की कुर्बानी दे देते हैं.
6 – इस तस्वीर के बाद तो कुछ कहना शायद बाकी नहीं रहा जाता है. यह तस्वीर बता रही है कि भारत का जवान सिर्फ और सिर्फ देश के लिए कैसे भी हालातों में गुजारा कर लेता है. लेकिन सवाल यह है कि इस तरह की जगहों पर सेना के आला अधिकारी नजर क्यों नहीं आते हैं? या फिर देश के नेता यहाँ बैठकर इन हालातों को महसूस क्यों नहीं करते हैं?
7 – आज असल में जिन हालातों में देश का जवान, देश की रक्षा कर रहा है, उन हालातों में हम और आप तो मात्र कुछ घंटे नहीं रुक सकते हैं.
जिन हालातों में देश के एक भारतीय फौजी ने वीडियों बनाये हैं वह जवान एक बार फिर से तारीफ़ पाने के काबिल है. बस देश की लाज रखने के लिए हमारा सैनिक शांत है अन्यथा गुस्सा और आक्रोश और वह भी अपनों के लिए आक्रोश, इन जवानों में काफी समय से भर चुका है.
आप इस लेख को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि सही आँखों तक यह तस्वीरें पहुँच जाए. देश का हर व्यक्ति भारतीय फौजी को देखकर इन जवानों पर गर्व महसूस करे.
जब लड़की सोचती है काश वह लड़का होती - आज के इस आधुनिक समय में…
अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल - अरबपतियों की बेटियां अपने ग्लैमयस लाइफ स्टाइल के…
लाजवाब स्ट्रीट फूड्स - जायकेदार व चटपटा खाना खाना और सैर-सपाटा करना भला किसे पसंद…
भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस - बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने…
विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता…
सितारे जो पड़ोसियों के लिए बने मुसीबत - बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो…