जीवन शैली

गुमनामी में दम तोड़तीं बचपन की माँ वाली लोरियाँ !

माँ वाली लोरियाँ

मुझको लाकर दे दो, मेरा बचपन

मेरा रूठना, वो मेरा रोना, माँ का प्यार

मेरा माटी में खेलना,

और अगर बचपन ना ला सको तो,

माँ से बोलो बस अपनी लोरियां सुना दे,

बचपन अब जैसे खो सा चुका है. कहाँ चला गया? खोजो तो कहीं मिलता भी नहीं है. आपको भी जरूर याद आता होगा, वो नटखट वक़्त, छोटे- छोटे पैर जब मीलों की दूरियां तय करते थे. आम-अमरूद की चोरियां, तो खुले आम करते थे. लड़ते थे- झगड़ते थे, पूरा दिन तफरी रहती थी और अंत में जब रात आती थी, तो सबसे हसीन पल आता था, जब माँ हमें लोरियां सुनाया करती थी.

लेकिन आज की पीढ़ी को कहाँ मिलता है लोरियों वाला प्यार? आज का बचपन तो गुज़रता है, वीडियो गेम्स में, टेलीविज़न पर, मोबाइल्स में, थोड़ा वक़्त बचता है तो वो चला जाता है लूंगी डांस के अन्दर. आपको याद तो आ ही गया होगा बचपन अपना, चलिए वो सब अब जाने दीजिये, आपको लेकर चलते हैं, बचपन की ‘लोरियों’ की दुनिया में.

चंदा मामा दूर के
पुए पकाए पूर के
आप खाए थाली में
मुन्ने को दे प्याली में

प्याली गयी टूट, मुन्ना गया रूठ
लायेंगे नयी प्यालियाँ बजा बजा के तालियाँ
मुन्ने को मनाएंगे, हम दूध मलाई खायेंगे

माँ वाली लोरियाँ

अक्सर ये लोरी माँ बचपन में तब सुनाती थी जब, रात में हम खाना खाने से मना कर रहे होते थे और हाथ में खाने की थाली लेकर मम्मी भी यही पंक्तियाँ सुना-सुना कर खाना खिला ही देती थीं, माँ वाली लोरियाँ.

लल्ला लल्ला लोरी दूध की कटोरी

दूध में बताशा मुन्नी करे तमाशा

छोटी-छोटी प्यारी सुन्दर परियों जैसी है

किसी की नज़र ना लगे मेरी मुन्नी ऐसी है

शहद से भी मीठी दूध से भी गोरी

चुपके-चुपके, चोरी-चोरी,

लल्ला लल्ला लोरी …

आपको शायद याद हो कि बचपन में जब-जब आपने, दूध पीने से मना किया तब-तब आपको चंदा मामा की लोरी सुनने को मिली होगी. वैसे इस लोरी की खासियत यह है कि इसमें कभी भी लड़का और लड़की का भेद नही किया गया. बेटा हो या बेटी, सभी के लिए इसमें प्यार वही बराबर का रहा. लड़के के लिए इसमें मुन्नी की जगह बस मुन्ना लगा दिया जाता था.

आजा निंदिया आजा,

नैनन बीच समां जा,

आजा निंदिया रानी आ जा,

आ जा रे तू आ निंदिया,

आजा प्यारी निंदिया,

और जब नींद नहीं आती थी तो, माँ बड़े प्यार से, सर पर हाथ फेरते हुए , ये लोरी जब सुनाती थीं, तो नींद पल में आ जाती थी. ऐसा लगता था कि जैसे हम चाँद-तारों की दुनिया में हों, दिनभर की सारी थकान, इन पंक्तियों के साथ ही उड़ जाती थी.

आज कितना दिल करता है, उस दौर जन्में बच्चों का कि माँ वाली लोरियाँ काश फिर से एक बार, माँ ही सुना दे. हमारा खोया बचपन माँ ही है, जो बस वही लौटा सकती हैं. लेकिन आज बचपन में, कहाँ लोरियाँ सुनने को मिलती हैं? लेकिन हमारी ये कोशिश होनी चाहिए की लोरियाँ जिंदा रहें और कहीं ये गुमनामी में दम ना तोड़ दें.

Youngisthan

Share
Published by
Youngisthan

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago