7 – शौर्य
यह कम दूरी तक मार करने वाली यह मिसाइल भारतीय थल सेना के लिये बनाई गई. इसमें 1000 किलोग्राम तक परमाणु सामग्री भरी जा सकती है. इसकी रेंज 600 किलोमीटर की है.
ये है भारत की मिसाइले – एक ओर जहां पाकिस्तान भारत को गिदड़ भपकी दे रहा है तो वहीं अंदर अंदर उसका दम भी निकला जा रहा है. क्योंकि वह जानता है कि इस बार प्रहार बहुत घातक होगा. यही कारण है कि उसने दुनिया के देशों से भारत से संभावित हमला रूकवाने के लिए पर्दें के पीछे से कोशिशें भी तेज कर दी हैं.