ENG | HINDI

5 भारतीय कैदी जिन्होंने तोड़ दी जेल की दीवारें

feature

5- जगतार सिंह हवारा-

खालिस्तान आन्दोलन का एक प्रमुख कार्यकर्ता, पंजाब मुख्यमंत्री बेअंत  सिंह की हत्या का मुख्य स्कीमर जगतार सिंह हवारा को बुरैल जेल चंडीगढ़ में रखा गया. शुरुआत में हवारा ने कई कोशिशें की जेल से भागने की, सबसे पहले बुरैल जेल के बैरक नंबर 7 में 35 फीट गहरी टनल खोदी. पर किस्मत उसके साथ नहीं थी और हवारा का प्लान चौपट हो गया.

इसके बाद गुरुद्वारा बैरक में भी 2 बार हवारा ने ये कोशिश की पर हर बार मुह की खानी पड़ी. पर हवारा ने फिर भी हार नहीं मानी और 3 और कैदियों के साथ मिलकर कोशिश शुरू कर दी. तारा, देवी सिंह और परमजीत सिंह भेओरा के साथ मिलकर हवारा ने टनल खोदना जारी रखा. और इस आखिरी कोशिश में बुरैल में इन चारो लोगो ने मिलकर 8 फीट गहरा और 108  फीट लम्बा टनल खोदा. ये टनल 2 सिक्यूरिटी वाल को क्रॉस करते हुए जहाँ खुल रहा था.

21 जनवरी 2004 को देर रात हवारा अपने इन साथियों के साथ टनल से बहार निकला. बहरी दिवार जो की 12 फीट ऊंची थी उसे फाँदा और फरार हो गया.

jagtarsinghhawar

ये थे वो 5 ऐसे कैदी जिन्होंने पुलिस के नाक में दम कर दिया. और “अंग्रेजों के ज़माने वाली पुलिस” भी इनका कुछ नहीं बिगड़ पायी.

1 2 3 4 5