3- चार्ल्स सोबराज-
फेमस बिकिनी किलर चार्ल्स सोबराज को कुछ और क्राइम करना था ताकि वो 2 साल और भारत के जेल में बिता पाए तो बस उसने जेल से भागने का प्लान किया ताकि वो और दो साल जेल में आराम करे.
अब आप जानना चाहेंगे की चार्ल्स सोबराज ऐसा क्यूँ करना चाहता था. तो भारतीय प्रत्यर्पण अधिनियम 1962 के तहत कोई अपराधी जब तक अपनी सजा पूरी नहीं कर लेता तब तक देश से निर्वासित नहीं किया जा सकता. चार्ल्स सोबराज की ठगी और क्राइम सिर्फ भारत ही नहीं साउथ एशिया में छाई रही है. दिल्ली से चार्ल्स को थाईलैंड ही जाना था. थाई कानून के हिसाब से अगर क्रिमिनल, क्राइम के 20 साल तक नहीं पकड़ा जाता तो उस केस को बंद कर दिया जाएगा.
अब तक सोबराज ने 18 साल थाई पुलिस को चकमा दे दिया था. तो दिल्ली में और दो साल बिताने के लिए तिहाड़ से अच्छी जगह क्या हो सकती है?
1986 में सोबराज ने डेविड हॉल के साथ मिलकर जेल वालों को अपने जन्मदिन की पार्टी दी. डेविड हॉल स्मगलिंग के आरोप में तिहाड़ में सजा काट चूका था. डेविड बहुत से फल, मिठाइयों के साथ जेल पहुंचा. सभी गार्ड्स ने वो फल, मिठाइयाँ खायी जिसमे नींद की दवाई मिली हुई थी. कुछ देर बाद तिहाड़ जेल (वही सबसे हाई टेक जेल) के गेट नंबर 3 पर 6 गार्ड सो रहे थे और चार्ल्स सोबराज दिल्ली-राजस्थान हाईवे पर था.
2 हफ्ते बाद सोबराज को गोवा के एक रेस्तरां में पकड़ लिया गया और जैसा सोबराज चाहता था उसका जेल टर्म भारत में बढ़ गया.