ENG | HINDI

भारत के 5 अद्भुत पर्यटन स्थल जिनके बारे में आपने कभी सुना नहीं है

Malji+Kamra

माजुली (असम)

दुनिया के सबसे बड़े ताज़ा पानी के द्वीप में से एक. सुनकर आश्चर्य हुआ न. असम में द्वीप, जहाँ कोई समुद्र नहीं. अद्भुत आश्चर्यजनक परंतु सत्य. जोरहाट शहर से 20 किलोमीटर दूर ब्रह्मपुत्र नदी का द्वीप है माजुली.

असम की सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले इस स्थान में साल भर कोई ना कोई उत्सव चलता रहता है.

eveningsagainmajuliislandassam

देर मत कीजिये जल्दी ही अनुभव करने चले जाइए प्रकृति के इस अद्भुत रूप का, क्योंकि साल दर साल ब्रह्मपुत्र का जलस्तर बढ़ने  से ये छोटा सा टापू धीरे धीरे नदी में समा रहा है .

majuli

यहाँ के अधिकतर लोग खोयी हुई आदिवासी जातियों के है जो बहुत पहले अरुणाचल प्रदेश से पलायन करके आ गए थे. यहाँ सन्यासियों द्वारा बसाये गए कई मठ है, जिनमे से कुछ वक्त और प्रकृति की मार से बच  नहीं पाए और कुछ आज भी ज्यों के त्यों है.

माजुली आने का सबसे अच्छा समय फरवरी है जब यहाँ पांच दिन का उत्सव चलता है.

भारत के 5 अद्भुत पर्यटन स्थल जिनके बारे में आपने कभी सुना नहीं है.

तो फिर देर किस बात की जगाइए अपने अंदर के घुम्मकड की आत्मा को और निकल पड़िये इन स्थानों के सफर पर जहाँ पहुच कर आप देखेंगे एक निराली दुनिया.

1 2 3 4 5