ENG | HINDI

विदेशी फ़िल्मों के पोस्टर की कॉपी है भारतीय फ़िल्मों के पोस्टर्स

Ra-one-Batman-Begins

ये तो आप जानते है कई विदेशी मूवीज से आईडिया कॉपी करके बॉलीवुड मूवीज की स्क्रिप्ट लिखी जाती है.

ये कोई नई बात नहीं है लेकिन एक देश के पोस्टर भी दूसरे देश के पोस्टर के लिए इन्सपिरेशन बनते है.

आईए देखते किस भारतीय फ़िल्म के पोस्टर विदेशी फ़िल्मों के पोस्टर की कॉपी है.

1.   अंजाना अंजानी-

फ़िल्म अंजानी अंजानी का पोस्टर ब्रिटिश फ़िल्म एन एजुकेशन से मिलता जुलता लगता है प्रियंका और रणबीर एक दूसरे के कंधे पर सिर रखकर ठीक इस फ़िल्म के हीरो हीरोइन की तरह पोज दे रहे है.

anjaanaanjaani

 

2.   बॉम्बे वेलवेट-

इस फ़िल्म का पोस्टर अमेरिकन फ़िल्म गॉन विद द विंड से काफी मिलता जुलता है. ये एक एपिक हिस्टोरिकल ड्रामा फ़िल्म है.

bombayvelvet

 

3.   गजनी-

आमिर खान की फ़िल्म गजनी अमेरिकन साईकोलोजिकल थ्रिलर मेमेन्टो से प्रेरित है. दोनों फ़िल्मों के पोस्टर में हीरो की बॉडी पर कुछ लिखाई की गई है.

ghajini

 

4.   रॉ वन-

शाहरुख खान की होम प्रोडक्शन फ़िल्म रॉ वन का पोस्टर सुपरहीरो फ़िल्म बेटमेन बिगेन से काफी हद तक मिलता जुलता है.

raone

 

5.   एक विलेन-

इस फ़िल्म के पोस्टर में श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा हॉलीवुड मूवी स्टेप की तरह पोज़ दे रहे है. क्रिश और जय हो मूवी के पोस्टर भी इस हॉलीवुड मूवी के पोस्टर से मिलते जुलते है.तो वहीं इस फ़िल्म का दूसरा पोस्टर आई सॉ द डेविल नाम की कोरियाई फ़िल्म से मिलता जुलता है.

ekvillian

ekvillian2

 

6.   जब तक है जान-

इस फ़िल्म का पोस्टर हॉलीवुड फ़िल्म स्पेशल फोर्स से मिलता जुलता है हालांकी कॉन्सेप्ट अलग है लेकिन आयडिया मिलता जुलता है.

jabtakhaijaan

 

7.   मर्डर-2

इस फ़िल्म का पोस्टर कॉन्स फ़िल्म फेस्टीवल में रीलिज हो चुक फ़िल्म एंटीक्राईस्ट से काफी मिलता जुलता है लेकिन शायद इसे भारतीय सेंसर बोर्ड की कैंची का डर ही कहेंगे कि ये इस फ़िल्म का पोस्टर एंटीक्राईस्ट की तरह बोल्ड नहीं है.

murder2

 

8.   जिंदगी ना मिलेगी दोबरा –

इस फ़िल्म का पोस्टर लार्ड्स ऑफ डॉग टाउन से इन्सपायर्ड है.

zindagi

 

9.   राउडी राठौर-

देसी स्टाईल में बनीं फ़िल्म राउडी राठौर फ़िल्म का पोस्टर विदेशी फ़िल्म द रिप्लेसमेंट किलर्स से मिलता जुलता है जिसके हीरो की तरह अक्षय कुमार अपने एक हाथ में गन और एक हाथ में अपनी गर्लफ्रेंड को थामें हुए है.

rowdyrathore

 

10.   मर्डर 3-

इस फ़िल्म का पोस्टर मेगन फॉक्स की हॉरर फ़िल्म जेनिफर्स बॉडी पर बेस्ड है

murder3

 

11.   रामलीला-

इस फ़िल्म का पोस्टर हॉलीवुड फ़िल्म रिवेंज से मिलता जुलता है हालांकी इसमें पोस्टर को पूरी तरह कॉपी नहीं किया गया है.

ramleela

 

12.   फैंटम-

इस फ़िल्म का बागी स्टाईल में बना पोस्टर अमेरिकन एक्शन थ्रिलर होमफ्रंट से इंस्पायर्ड है.

phantom

इस बात में कोई शक नहीं कि विदेशी फ़िल्मों से प्रेरित ये पोस्टर बेमिसाल बन पड़े है लेकिन अब आडियंस भी स्मार्ट हो गए है ऐसे में फ़िल्ममेकर्स को चाहिए कि पोस्टर कहीं से कॉपी ना करके कुछ नयापन लाएं.