5.श्रीमोई पियु कुंडू-
ये लेखिका अपने बोल्ड लेखन के लिए मशहूर है.
इनकी बुक सीताज़ कर्स में महिलाओं की सेक्शुएलिटी के बारे में खुलकर लिखा गया है.
इसमें खासतौर बताया गया है कि किस तरह भारतीय समाज में किस तरह अपनी सेक्शुअल डिजायर्स को नियंत्रण में रखने के लिए कहा जाता है.
ये थी भारत की वो मशहूर लेखिकाएं जो अपने बोल्ड लेखन की वजह से काफी मशहूर हुई. अब भारतीय लेखिकाएं भी बोल्ड लेखन के मामलें में पश्चिमी लेखकों को पीछे छोड़ रही है.