वैसे भारत में लेखकों के साथ लेखिकाओ ने भी अपने लेखन से अलग पहचान बनाई है जिससे उन्होंने नाम के साथ दाम भी कमाया.
बात जब सेक्स और बोल्डनेस की हो तो भारतीय महिलाएं इस मामलें में थोड़ी संकोची होती है. लेकिन आज हम जिन लेखिकाओं की बात करेंगे जिन्होने बेझिझक अपनी अपने लेखन को बोल्डनेस का रंग दिया है.
आईए मिलते भारत की 5 बोल्ड लेखन के लिए मशहूर लेखिकाओं से.
1. कमला सुरय्या-
ये अंग्रेजी और मलयालम भाषा की मशहूर लेखिका कमला दास के नाम से भी जानी जाती है.
15 साल की छोटी सी उम्र में इनकी शादी अपने से काफी बड़े आदमी से हो जाती है और जल्दी ही वो मां भी बन गई. बेमेल विवाह की वजह से असंतुष्ट होने की वजह से उनके एक्सट्रामेरिटल अफेयर रहे. पुरुष और महिला दोनोॆ से संबंध रहे. उनकी बुक माय स्टोरी को उनकी आत्मकथा कहा जा सकता है. “अ डॉल फॉर द प्रोस्टीट्यूट”और “पद्मावती द हारलोट” जैसी फेमस बुक भी उन्होने लिखी है. उन्होंने विशेषकर अपनी किताबों के जरिए महिला अधिकारों की बात कही है.
साल 1999 में उन्होने मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिया, साल 2009 में उनकी मौत हो गई.
इस तरह अपने जीवनकाल में ये लेखिका बोल्ड लेखन के लिए मशहूर रही.
2. शोभा डे-
सेक्स को लेकर अपने विचारों को खुलकर रखने का जरिया बनाया है शोभा डे ने.
उनके उपन्यास बेस्ट सेलिंग है लेकिन आए दिन विवादों में भी फंसते रहते है. कान्ट्रोवर्सी और शोभा डे का चोली दामन का साथ है. उन्होने उस दौर में सेक्स के बारे में लिखना शुरु किया जब समाज में खुलेआम इसके बारे में चर्चा करना भी गलत माना जाता था. आपको बता दे कि शोभा ने अपना करियर बतौर मॉडल शुरु किया था. उसके बाद वो पत्रकारिता में उतरी और स्टारडस्ट, सोसाईटी, और सेलिब्रिटी जैसी मशहूर मैग्जीन लांच की.
शोभा के उपन्यास की बात करें तो उनमें अपर मिडिल क्लॉस के महिला और पुरुष के संबंधों का खुलकर चित्रण किया गया है. उनके सोशलाईट ईवनिंग, सेंकेड थॉट जैसे नॉवेल परिवार, शादी, पैतृकवाद के ईर्द गिर्द घुमते है. स्टारी नाईट, सिस्टर और स्ट्रेंज ऑब्सेशन जैसे उपन्यास बॉलीवुड, ग्लैमर और सेक्स के ईर्द गिर्द घुमते हैं.
3. इस्मत चुगताई-
ये उर्दू की मशहूर उपन्यासकार थी.
उन्हें आज से करीब 70 साल पहले जब महिला परदेदारी से बाहर जाने की बात भी नहीं सोच सकती थी, उस दौर में महिलाओं से जुड़े मुद्दों को बड़ी बेबाकी से उठाया. उनकी पुस्तक लिहाफ में महिला समलैंगिकता के मुद्दे को उठाया गया था.
हालांकी उन पर अश्लीलता का मामला भी चला. इन्होने कागजी पैरहन नाम से अपनी आत्मकथा लिखी.
4. चित्रा बनर्जी-
इनकी किताबें पूरे 29 भाषाओं में अनुवादित की गई है. इनकी बुक मिस्ट्रेस ऑफ स्पाईसेस पर बनीं फिल्म में ऐश्वर्या राय ने काम किया था. ये पैशनेट रोमांस से भरपूर फ़िल्म थी.
यू तो चित्रा का जन्म भारत में हुआ लेकिन उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका का रुख किया वहीं वो अपने पति और दो बच्चों के साथ रह रही है.
5.श्रीमोई पियु कुंडू-
ये लेखिका अपने बोल्ड लेखन के लिए मशहूर है.
इनकी बुक सीताज़ कर्स में महिलाओं की सेक्शुएलिटी के बारे में खुलकर लिखा गया है.
इसमें खासतौर बताया गया है कि किस तरह भारतीय समाज में किस तरह अपनी सेक्शुअल डिजायर्स को नियंत्रण में रखने के लिए कहा जाता है.
ये थी भारत की वो मशहूर लेखिकाएं जो अपने बोल्ड लेखन की वजह से काफी मशहूर हुई. अब भारतीय लेखिकाएं भी बोल्ड लेखन के मामलें में पश्चिमी लेखकों को पीछे छोड़ रही है.
मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…
अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…
ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…
करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…
March 2020 horoscope: मार्च 2020 की शुरुआत होने वाली है और हर कोई जानना चाहता…
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…