2. शोभा डे-
सेक्स को लेकर अपने विचारों को खुलकर रखने का जरिया बनाया है शोभा डे ने.
उनके उपन्यास बेस्ट सेलिंग है लेकिन आए दिन विवादों में भी फंसते रहते है. कान्ट्रोवर्सी और शोभा डे का चोली दामन का साथ है. उन्होने उस दौर में सेक्स के बारे में लिखना शुरु किया जब समाज में खुलेआम इसके बारे में चर्चा करना भी गलत माना जाता था. आपको बता दे कि शोभा ने अपना करियर बतौर मॉडल शुरु किया था. उसके बाद वो पत्रकारिता में उतरी और स्टारडस्ट, सोसाईटी, और सेलिब्रिटी जैसी मशहूर मैग्जीन लांच की.
शोभा के उपन्यास की बात करें तो उनमें अपर मिडिल क्लॉस के महिला और पुरुष के संबंधों का खुलकर चित्रण किया गया है. उनके सोशलाईट ईवनिंग, सेंकेड थॉट जैसे नॉवेल परिवार, शादी, पैतृकवाद के ईर्द गिर्द घुमते है. स्टारी नाईट, सिस्टर और स्ट्रेंज ऑब्सेशन जैसे उपन्यास बॉलीवुड, ग्लैमर और सेक्स के ईर्द गिर्द घुमते हैं.