भारत के क्रिकेट रिकॉर्ड – भारतीय टीम कई सालों से क्रिकेट खेल रही है।
इस खेल में भारत ने अपार सफलता भी हासिल की है। भारत ने साल 1983, 2011 का विश्व कप, साल 2007 का टी20 विश्व कप और साल 2103 की चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर इतिहास रचा है।
इसके अलावा भी भारतीय टीम या फिर खिलाड़ियों ने क्रिकेट की दुनिया में ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें भारत के अलावा कोई और देश नहीं बना सका। 5 बार विश्व कप जीतने वाला देश ऑस्ट्रेलिया भी इन रिकॉर्डों से कोसों दूर है। आज हम आपको ऐसे ही भारत के क्रिकेट रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे जिनपर सिर्फ भारत का ही कब्जा है।
आइए जानते हैं कौन से हैं भारत के क्रिकेट रिकॉर्ड ।
पहले ओवर में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड:
भारत के तेज गेंदबाज इरफान पठान दुनिया के एममात्र गेंदबाज हैं जिनके नाम मैच के पहले ओवर में ही हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। इरफान पठान ने 29 जनवरी, 2006 को पाकिस्तान के खिलाफ इस कारनामे को अंजाम दिया था। पठान ने टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में पाकिस्तान के शुरुआती तीन खिलाड़ियों को आउट कर इतिहास रच दिया था। पठान ने ओवर की चौथी गेंद पर सलमान बट, पांचवीं पर यूनिस खान और छठी पर मोहम्मद यूसुफ को आउट कर पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था।
आईसीसी के सभी खिताबों को जीतने का रिकॉर्ड:
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम आईसीसी की हर ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। धोनी के अलावा दुनिया का कोई भी कप्तान आईसीसी की हर ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं रहा है। धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2007 का टी20 विश्व कप, सल 2011 का विश्व कप और साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। धोनी के अलावा कोई भी आज तक इस उपलब्धि को अपने नाम नहीं कर सका है।
सौ शतक लगाने का रिकॉर्ड:
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सौ शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। जी हां, सचिन के इस रिकॉर्ड के आस-पास दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं है। सचिन ने 100 शतक तो लगाए ही हैं इसके अलावा उन्होंने 200 टेस्ट भी खेले हैं। सचिन के अलावा कोई भी खिलाड़ी 200 टेस्ट नहीं खेल सका है। सचिन के नाम वनडे में 49 और टेस्ट में 51 शतक है।
2 दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड:
रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में 2 दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। रोहित के अलावा दुनिया का कोई भी बल्लेबाज इस रिकॉर्ड को अंजाम नहीम दे सका है। हालांकि इस दौरान कई खिलाड़ियों ने एक बार को दोहरा शतक लगाया है लेकिन कोई भी खिलाड़ी दो बार दोहरा शतक नहीं ठोक सका है। लेकिन रोहित के नाम वनडे क्रिकेट में दो बार इस बड़े कारनामे को अंजाम देने का रिकॉर्ड दर्ज है। रोहित ने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस उपलब्धि को अपने नाम किया था।
ये है भारत के क्रिकेट रिकॉर्ड – भारतीय टीम को क्रिकेट के खेल में ढेरों सफलता मिलीं हैं। भारत में भी क्रिकेट के खेल को प्रशंसक सिरआंखों पर बैठाते हैं और इसका सबसे बड़ा कारण यही है कि भारतीय टीम विश्व क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। भारतीय टीम क्रिकेट में लगातार रिकॉर्डों की झड़ी लगा रही है। भारतीय टीम के पास ऐसे कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं।
माना जा रहा है कि अगर सचिन के रिकॉर्डों को भविष्य में कोई बल्लेबाज चुनौती दे सकता है तो वो सिर्फ और सिर्फ विराट कोहली ही हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…