विशेष

ये हैं भारत के 10 स्मार्ट शहर जो विश्व के विकसित शहरों की सूची में तेजी से बना रहे हैं अपना स्थान !

भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है.

भारत की इस तेज रफ्तार को देखते हुए एक आंकडे के मुताबिक यह अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2026 तक भारत उच्च-मध्यम आय वाला देश बन जाएगा.

साल 2016 के जनवरी महीने में सरकार ने स्मार्ट सिटीज के लिए सबसे पहले विकसित किए जानेवाले 20 शहरों का ऐलान किया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में विकसित शहरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और ये शहर दुनिया के विकिसत शहरों में भी अपना स्थान बना रहे हैं.

मैकेंजी की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2030 तक भारत में 61 शहर विकसित हो जाएंगे जो विश्व के विकसित शहर में अपनी जगह बना लेंगे. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत के 10 शहर जो विश्व के विकसित शहर की सूचि में तेजी से अपना स्थान बना रहे हैं.

विश्व के विकसित शहर –

1 – मुंबई  

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई देश के विकसित शहरों में नंबर वन है. मुंबई के जीडीपी दर की बात करें तो यह  करीब 12.12 लाख करोड़ रुपए है. मुंबई में टॉप मल्टीनेशनल कंपनियों के ऑफिस हैं जहां नौकरियों के लिए अपार संभावनाएं हैं.

यहां कई फाइनेंशियल इंस्‍टीट्यूट्स, स्‍टॉक एक्‍सचेंज के साथ-साथ रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, एस्‍सार ग्रुप, टाटा ग्रुप सहित कई बड़ी कंपनियों के ऑफिस हैं. दुनिया के सबसे विकसित शहरों में मुंबई 29वें स्थान पर है.

2 – नई दिल्‍ली  

मैकेंजी की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी नई दिल्‍ली भारत का दूसरा सबसे विकसित शहर है. देश की राजधानी होने की वजह से कॉरपोरेट इसे प्रमुखता देते हैं. इन्‍हीं वजहों से एनसीआर में नौकरी की अपार संभावनाएं मौजूद हैं. दिल्‍ली का कुल जीडीपी 9.68 लाख करोड़ है. वर्ल्‍ड के सबसे विकसित शहरों में दिल्‍ली 37वें स्थान पर है.

3 – कोलकाता  

रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता भारत का तीसरा सबसे विकसित शहर है. आपको बता दें कि कोलकाता एक समय भारत की आर्थिक राजधानी हुआ करती थी. फिलहाल इसका कुल जीडीपी 8.70 लाख करोड़ रुपए है और यह दुनिया के सबसे विकसित शहरों की सूचि में 42वें स्थान पर है.

4 – बेंगलुरु   

रिपोर्ट के अनुसार आईटी हब बेंगलुरु भारत का चौथा सबसे विकसित शहर है. जहां आईटी प्रोफेशनल के लिए जॉब के अच्‍छे मौके हैं. अभी बेंगलुरु का कुल जीडीपी दर 4.81 लाख करोड़ रुपए है और दुनिया के सबसे विकसित शहरों की लिस्ट में बेंगलुरु 84वें स्थान पर है.

5 – हैदराबाद  

हैदराबाद आईटी की बुनियादी सुविधाओं के साथ भारत का 5वां सबसे बड़ा विकसित शहर है. हैदराबाद का कुल जीडीपी 4.29 लाख करोड़ रुपए यानी 74 अरब डॉलर है. विश्व के सबसे विकसित शहरों में हैदराबाद का 84वें स्थान पर है.

6 – चेन्‍नई  

भारत के विकिसत शहरों में चेन्नई का नाम भी शामिल है. फिलहाल चेन्नई का कुल जीडीपी दर 3.82 लाख करोड़ रुपये है और विश्व के सबसे विकसित शहरों की सूचि में यह 93वें स्थान पर है.

7  – अहमदाबाद  

अहमदाबाद भी दुनिया के सबसे तेज विकसित होते शहरों की लिस्‍ट में शामिल है. बहुत जल्‍द यह शहर भारत के सबसे विकसित शहरों की सूची में शामिल हो जाएगा. अहमदाबाद शहर का कुल जीडीपी 3.01 लाख करोड़ रुपए है और वर्ल्‍ड के सबसे विकसित शहरों में अहमदाबाद 105वें स्थान पर है.

8 – पुणे

पुणे भारत का छठवां सबसे बड़ा शहर है. सार्वजनिक सुख-सुविधाओं और विकास दर के हिसाब से पुणे महाराष्ट्र में मुंबई के बाद अग्रसर है. यहां लगभग सभी विषयों के उच्च शिक्षण की सुविधा उपलब्ध है.

यह महाराष्ट्र और भारत का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्र है. इसका कुल जीडीपी दर 48 बिलियन यूएस डॉलर है. पुणे विश्व के विकसित शहरों की सूचि में तेजी से अपना स्थान बना रहा है.

9 – सूरत

सूरत शहर को सिल्क सिटी और डायमंड सिटी के नाम से भी जाना जाता है. कपड़ा उद्योग, डायमंड कटिंग और पॉलिशिंग के लिए प्रसिद्ध सूरत भारत के विकसित शहरों में शुमार है.

लघु भारत के नाम से मशहूर सूरत का कुल जीडीपी दर 40 बिलियन यूएस डॉलर है. तेजी से विकसित होते इस शहर में जॉब की भरपूर संभावनाएं हैं जिसके चलते यह शहर विश्व के विकसित शहरों की सूचि में तेजी से अपना स्थान बना रहा है.

10 – विशाखापट्टनम

विशाखापट्टनम भारत का चौथा सबसे बड़ा बंदरगाह है. जलयान बनाने के कारखानों के साथ ही यह मत्स्य शिकार का केंद्र भी है. यहां कई महाविद्यालय है जिसके चलते यह भारत के विकसित शहरों की सूचि में शुमार है.

विशाखापट्टनम का जीडीपी दर 26 बिलियन डॉलर है और यह विश्व के विकसित शहरों की सूचि में तेजी से अपना स्थान बना रहा है.

ये है शहर जो विश्व के विकसित शहर की सूचि में अपनी जगह बना रहे है. गौरतलब है कि  इन 10 शहरों का देश की जीडीपी और जॉब्‍स, दोनों में 70 फीसदी से अधिक का योगदान है जिसके चलते ये शहर भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के विकसित देशों की लिस्ट में अपना स्थान तेजी से बना रहे हैं.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

ये हैं भारत के 7 कमांडोज फोर्सेज, इनका नाम सुनकर ही दुश्मन का दिल दहल जाता है

भारत के कमांडो फोर्सेज - आम सैनिकों से अलग कमांडोज को स्पेशल मिशन्स के लिए…

6 years ago

सिर्फ 50 रूपए लगाकर भी आप कमा सकते हैं लाखों रुपए ! जानिये कैसे?

शेयर बाज़ार में इन्वेस्टमेंट - विश्वास करना मुश्किल है कि 50 रूपए इनवेस्ट करके आप…

6 years ago

हर युग में सच साबित हुए हैं महाभारत के ये 5 सबक !

सैकड़ों वर्षों पहले लिखी गई महाभारत की कहानियों को हर युग में अनेकों लोग अनेकों…

6 years ago

जानिए किस राशि के लिए आप साबित होंगे बेस्ट लवर !

परफेक्ट कपल - कौन नहीं चाहता कि उसका अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ रिश्ता…

6 years ago

सिगरेट, शराब, कोकेन, हिरोइन – कुछ इस तरह से असर करता है शरीर पर !

कोई भी व्यक्ति किसी नशे का आदी कैसे जाता है. अधिकांश लोग नशे को अपनी…

6 years ago

जांघों की चर्बी कम करने में रामबाण है ये 8 ड्रिंक्स !

जांघों की चर्बी - शरीर के किसी भी हिस्से का फैट कम करना है जरूरी…

6 years ago