ENG | HINDI

ये हैं भारत के 10 स्मार्ट शहर जो विश्व के विकसित शहरों की सूची में तेजी से बना रहे हैं अपना स्थान !

विश्व के विकसित शहर

9 – सूरत

सूरत शहर को सिल्क सिटी और डायमंड सिटी के नाम से भी जाना जाता है. कपड़ा उद्योग, डायमंड कटिंग और पॉलिशिंग के लिए प्रसिद्ध सूरत भारत के विकसित शहरों में शुमार है.

लघु भारत के नाम से मशहूर सूरत का कुल जीडीपी दर 40 बिलियन यूएस डॉलर है. तेजी से विकसित होते इस शहर में जॉब की भरपूर संभावनाएं हैं जिसके चलते यह शहर विश्व के विकसित शहरों की सूचि में तेजी से अपना स्थान बना रहा है.

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10