2 – नई दिल्ली
मैकेंजी की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी नई दिल्ली भारत का दूसरा सबसे विकसित शहर है. देश की राजधानी होने की वजह से कॉरपोरेट इसे प्रमुखता देते हैं. इन्हीं वजहों से एनसीआर में नौकरी की अपार संभावनाएं मौजूद हैं. दिल्ली का कुल जीडीपी 9.68 लाख करोड़ है. वर्ल्ड के सबसे विकसित शहरों में दिल्ली 37वें स्थान पर है.