10 – विशाखापट्टनम
विशाखापट्टनम भारत का चौथा सबसे बड़ा बंदरगाह है. जलयान बनाने के कारखानों के साथ ही यह मत्स्य शिकार का केंद्र भी है. यहां कई महाविद्यालय है जिसके चलते यह भारत के विकसित शहरों की सूचि में शुमार है.
विशाखापट्टनम का जीडीपी दर 26 बिलियन डॉलर है और यह विश्व के विकसित शहरों की सूचि में तेजी से अपना स्थान बना रहा है.
ये है शहर जो विश्व के विकसित शहर की सूचि में अपनी जगह बना रहे है. गौरतलब है कि इन 10 शहरों का देश की जीडीपी और जॉब्स, दोनों में 70 फीसदी से अधिक का योगदान है जिसके चलते ये शहर भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के विकसित देशों की लिस्ट में अपना स्थान तेजी से बना रहे हैं.