विशेष

कालेधन से जुड़ी 10 बेहद जरूरी बातें ! पढ़िए कैसे काला धन बदल सकता है भारत की तक़दीर

काले धन को मुद्दा बनाकर सत्ता पर काबिज होने वाली भाजपा सरकार के लिए इसे विदेश से वापस लाना चुनौती बन गया है. सरकार काले धन को वापस लाने के लिए इस दिशा में गंभीर कदम उठा तो रही है लेकिन हाथ में कुछ आता नहीं दिख रहा है.

तो आज आइए जानते हैं कालेधन से जुड़ी ऐसी ही कुछ खास बातें-

1. काला धन भारत में वापस आने पर कई बड़े चेहरे बेनकाब होंगे और साथ ही देश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनैंस ऐंड पॉलिसी (एनआईपीएफपी) के मुताबिक, काला धन वह इनकम होती है जिस पर टैक्स की देनदारी बनती है लेकिन उसकी जानकारी टैक्स डिपार्टमेंट को नहीं दी जाती है.


2. आईसीआईजे की रिपोर्ट में 700 भारतीयों के नाम खुलासा हुआ है. इनमें से 462 ऐसे मामले हैं, जिनमें कार्रवाई होगी और जल्द काले धन का खुलासा होगा. अपराधिक गतिविधियां- किडनैपिंग, स्मगलिंग, पोचिंग, ड्रग्स, अवैध माइनिंग, जालसाजी और घोटाले, पब्लिक ऑफिसर की रिश्वतखोरी और चोरी आदि तरह से काला धन जमा किया जाता है.


3. आईसीआईजे तथा एचएसबीसी की सूची में सामने आए नामों के पास से कुल 13,186 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया जा चुका है, जिससे आरोपियों की धड़पकड़ तेज होगी. वैसे खुद आजतक स्पष्ट नहीं हुआ है कि भारत का कितना धन काले धन के रूप में विदेशों में है. स्विजरलैंड के ही बैंक में 50 करोड़ रुपैय भारत का काला धन होने की बात बोली जाती है.

4. स्विट्जरलैंड की बैंकों में अपने नागरिकों के जमा धन की सूची में भारत खिसककर 75वें स्थान पर पहुंच गया है. इस सूची में ब्रिटेन शीर्ष पर है. वैसे काला धन अगर सरकार देश में लाती है तो उसका उपयोग विकास कामों में हो सकता है. अस्पताल से लेकर, सेना तक सब कुछ मजबूत स्थिति में आ जाएगा. स्कूल, सड़क, बिजली, रोटी, कपडा और मकान सब कुछ सस्ता हो सकता है. रोजगार के नये साधनों के लिए नई कंपनियां खोल दी जा सकती है और इस तरह से यह काला धन आपको किस्मत खोल सकता है.


5. देशभर की विभिन्न अदालतों में दो दर्जन मामलों में 55 मुकदमे शुरू कर दिए गए हैं. इससे धन चोरी करने वालों पर जल्द ही नकेल कसी जा सकेगी. वैसे कालेधन को जमा करने वाले अधिकतर लोग नेता हैं. ऐसे नेता जिनको पागलों की तरह आज भी हम फोलो करते हैं.


6. 30 सितंबर, 2016 तक काले धन को वापस लाने की स्कीम जारी रहेगी और इसके बाद कानून सख्ती से अपना काम करेगा. कालेधन के मामले में कुछ लोग एक ख़ास परिवार का भी नाम लेते हैं. ऐसा बोला जाता है कि इस परिवार का अभी धन काले धन के रूप में जमा है.

7. काले धन का खुलासा करने वाले धन्ना सेठों को केंद्र की स्कीम के तहत गुप्त रखा जाएगा, जिससे वह चैन की नींद सो सकेंगे. वैसे चुनाव के समय जुमला निकला था कि देश के हर व्यक्ति को चुनाव जीतने के बाद 15 लाख रुपैय मिलेंगे. बाद में भाजपा अध्यक्ष ने इसको बस जुमला करार दिया था.


8. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और लोग काला धन विदेश में रखने से घबराएंगे. सबसे बड़ी बात यह है कि चुनावों के समय भी प्रचार में काला धन उपयोग किया जाता है.


9. अगर काला धन भारत में आता है तो इससे देश की छवि में सुधार होगा और देश में लोगों का सरकार के प्रति नजरिया बदलेगा.


10. सरकार की प्रथम प्राथमिकता देश में काला धन वापस लाने की है. इसके जरिए भारत को विदेश में भी एक नया मुकाम हासिल होगा. लेकिन क्या सरकार काला धन वापस देश में ला पायेगी, यह तो देखने वाली बात है.


अभी तक देश की जनता शायद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से यही दुआ कर रही है कि वह देश का काला धन वापस लायेंगे और उससे देश का विकास संभव हो सकेगा.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

यही है वो गुफा जहाँ शिव के रुद्रावतार हनुमान जी ने लिया था जन्म !

हनुमान जी का जन्म - हमारे देश में पवनपुत्र  हनुमान जी के भक्तों की कोई…

6 years ago

12 महीनों में कई खास कारणों के लिये जाना जाता है मई का महीना !

साल के 12 माह और उन महीनों की खास बातें। जो ज्यादातर लोग जानते ही…

6 years ago

अगर ये 6 चीजें खाते हैं आप तो कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है !

चीज़ें जिनके सेवन से कैंसर दूर रहता है - कैंसर दुनिया के सबसे भयावह रोगों…

6 years ago

घंटो बैठकर काम करने को मजबूर हैं तो सेहत के लिए अपनाइए ये उपाय !

घंटों बैठकर काम करनेवालों के लिए - सब जानते हैं कि ऑफस में यदि लंबे…

6 years ago

कुंभकरण महान वैज्ञानिक था – रामायण के इस पात्र के कई रहस्य नहीं जानते होंगे आप !

कुंभकरण के बारे में जो बात सबसे अधिक प्रचलित है वह यह है कि वह…

6 years ago

अपनी कला से अधिक इन चमत्कारी पत्थरों पर भरोसा करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स !

स्टार जिसकी किस्मत रत्न ने बदली - चाहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हो या…

6 years ago