10 – इस एयरक्राफ्ट्र में भारतीय थल, जल अथवा वायुसेना के सैनिकों को मौके पर शस्त्रों के साथ भेजने का काम किया जाता है. इसका आकार काफी बड़ा होता है और इसमें पूरी की पूरी बटालियन आ जाती है. इसलिये इसका नाम गजराज रखा गया. तमाम मिलिटरी उपकरणों को इस विमान में रखकर भेजने का काम किया जाता है.
ये है भारत के लडाकू विमान – लड़ाकू विमान के साथ साथ आपको ये जानकारी देदे कि भारत के पास दुनिया के बेहतरीन फाइटर पायलट भी हैं. ये जाबाज पायलट जब भारत के लड़ाकू विमानों पर उड़ान भरते हैं तो आकाश में भारतीय वायु सेना की ताकत कई गुणा बढ़ जाती है.