भारत के लडाकू विमान – भारतीय वायु सेना दिन रात अपने बेड़े की ताकत बढ़ाने में लगी हुई है.
इसके लिए वो अपने बेड़े मे एक से एक ताकतवर लड़ाकू विमानों को शामिल कर रही है.
युद्ध के क्षेत्र में यदि भारतीय वायु सेना का दुश्मन की वायु सेना से मुकाबला हुआ तो ये भारत के लडाकू विमान है जो पलक झपकते ही कुछ ही मिनटों में युद्ध की तस्वीर ही बदल कर रख देंगें.
भारत के लडाकू विमान –
1 – सुखोई भारतीय वायुसेना का सबसे शक्तिशाली लड़ाकू विमान है. यह विमान सीधे निशाने पर वार करता है. भारतीय वायु सेना के बेड़े में इस समय करीब 146 सुखोई विमान तैनात हैं. जबकि करीब 128 सुखोई विमान जल्द ही आने वाले हैं. यह विमान टाईटेनियम धातु का बना होता है और इसमें पायलट रडार के माध्यम से पहले से लक्ष्य का निर्धारित कर सकता है.