भारत की जीत – एक ओर जहां महिलाओं का टी20 विश्व कप चल रहा हैं, वहीं आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैच शुरू होने जा रहा है.
कभी सबसे मज़बूत मानी जाने वाली कंगारू टीम मौजूदा हालात में भारत के सामने कमजोर दिख रही है. इसलिए टी20 सीरिज में भारत की जीत पक्की मानी जा रही है. हालांकि खेल में कब पासा पलट जाए कहा नहीं जा सकता, लेकिन मौजूदा हालात तो यही कह रहे हैं की टीम इंडिया ही विजेता बनेगी.
टी20 जब से शुरू हुआ है, इस फॉर्मेट में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2016 के बाद भारत ने 34 मैचों में से 24 जीते हैं, यानी सिर्फ 9 में हार मिली है.
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2016 के बाद से अब तक 11 टी20 सीरीज खेली हैं, जिसमें से उसे 9 में जीत मिली है. जबकि एक बार हार, तो एक सीरीज ड्रॉ रही है.
अगर दो देशों के बीच हुई टी20 सीरीज की बात करें तो भारत ने 2016 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से 10 में से 8 में जीत हासिल की है, जिसमें इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में जीत भी शामिल है.
हालांकि 2016 में उसे वेस्टइंडीज से यूएस में खेली गई सीरीज में हार मिली थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज 1-1 से बराबर रही तो श्रीलंका में खेली गई ट्राई सीरीज को उसने बांग्लादेश को हराकर जीता था.
टी20 में रोहित शर्मा भारत के सफल ओपनर हैं. उन्होंने 26 पारियों में 39.78 के औसत और 159.13 के स्ट्राइक रेट से 915 रन बनाए हैं. हालांकि 1031 रन के साथ पाकिस्तान के बाबर आज़म टॉप पर हैं.
जबकि रोहित के साथी ओपनर शिखर धवन ने 21 पारियों में 34.95 के औसत और 140.92 के स्ट्राइक रेट से 699 रन बनाए हैं. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के 15 में से 11 मैच स्कोर को चेज करते हुए जीते हैं, जिसमें लगातार 8 मैच जीतना भी शामिल है. इसके अलावा भारतीय टीम ने 2016 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से 8 मैच 20 या फिर इससे अधिक रन सेजीते हैं.
ये आकंड़े तो भारत के पक्ष में है ही, लेकिन मैदान पर भारत की जीत मौजूदा दौर के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी निर्भर करती है और अपने दुश्मन को भी कभी कमज़ोर नहीं समझना चाहिए.