क्रिकेट

सच साबित हुई सचिन तेंदुलकर की भविष्यवाणी, क्रिकेट फैन्स रह गए हैरान!

इंडिया इंग्लैंड सीरीज – इंग्लैंड को उसी की धरती पर हराकर टीम इंडिया ने वाकई इतिहास रच दिया.

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार इंग्लैंड में टी20 सीरीज़ में जीत दर्ज की है. अंतिम मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदने के बाद टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली. लेकिन जीत के साथ ही इस मैच से एक और दिलचस्प बात जुड़ी है, और वो बात है सचिन तेंदुलकर की भविष्यवाणी.

तो चलिए आपको बताते है कि इंडिया इंग्लैंड सीरीज के लिए सचिन ने आखिर ऐसी क्या भविष्यवाणी की थी जो सच हो गई.

दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ना सिर्फ टीम इंडिया की जीत की भविष्यवाणी की थी, बल्कि उन्होंने ये भी कहा था कि लगता है टीम इंडिया 19वें ओवर से पहले ही जीत जाएगी.

टीम इंडिया ने 18.4 ओवर में ही इंडिया इंग्लैंड सीरीज के मैच का लक्ष्य हासिल कर लिया यानी सचिन की दोनों भविष्यवाणी सच हो गई.

इंडिया इंग्लैंड सीरीज –

आपको बता दें टीम इंडिया ने लगातार छठी टी20 सीरीज अपने नाम की. इस जीत में ओपनर रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया. रोहित ने 56 गेंदों में नाबाद 100 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. रोहित के अलावा कप्तान विराट कोहली ने तेज-तर्रार 43 रन और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी 14 गेंदों में नाबाद 33 रन की पारी खेली. हार्दिक ने इस मैच में 4 विकेट भी झटके. टी20 सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जिसका पहला मैच 12 जुलाई को नॉटिंघम में होगा.

इस मैच में रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. न्‍यूजीलैंड के कोलिन मुनरो के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन शतक लगाने वाले रोहित शर्मा सिर्फ दूसरे बल्‍लेबाज हैं. रोहित छठी बार मैन ऑफ द मैच बने. सबसे ज़्यादा मैन ऑफ द मैच का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी (11बार) के नाम है.

जबकि भारतीय बल्‍लेबाजों में विराट कोहली ने दस और युवराज सिंह ने सात बार यह सम्‍मान हासिल किया है.

रोहित शर्मा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में तीन शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज़ हैं रोहित शर्मा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में तीन शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज़ हैं. इंग्‍लैंड के खिलाफ शतकीय पारी के दौरान रोहित ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए. उनके नाम अब 84 मैचों में 2086 रन दर्ज हैं, जिसमें तीन शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं.

इंडिया इंग्लैंड सीरीज – टी20 सीरीज से फैंस के साथ ही टीम इंडिया के खिलाड़ी भी काफी खुश और उत्साहित है उम्मीद की जानी चाहिए कि वनडे सीरीज़ में भी टीम इंडिया इंग्लैंड को रौंदने में कामयाब रहेगी.

Kanchan Singh

Share
Published by
Kanchan Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago