Categories: विशेष

भारत vs चीन : आखिर कौन बनेगा एक महाशक्ति?

अगर महाशक्ति की बात की जाए तो शायद आपके दिमाग में अमरीका का नाम आए लेकिन चलिए सच का सामना करते हैं.

आज के समय में दुनिया में 2 देश, महाशक्ति का दर्जा हासिल करने की रेस में सबसे आगे हैं, और वे 2 देश हैं एशिया के ‘चीन’ और ‘भारत’.

दोनों देश बड़े हैं और दोनों देशों की आबादी बहुत बड़ी है. दोनों देशों में कमाल की प्रतिभा देखने को मिलती है और दोनों देशों के लोग भी मेहनती हैं. लेकिन कहीं न कहीं एक भारतीय होने के नाते मुझे लगता है कि कुछ भी हो जाए, भारत को एक महाशक्ति बनने से कोई रोक नहीं सकता.

और तो और, भारत के पूर्व राष्ट्रपति, आदरणीय ए.पी.जे.अब्दुल कलाम जी ने भी एक भविष्यवाणी की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि सन 2020 तक भारत एक महाशक्ति बन जाएगा.

आइये चलिए देखते हैं कि इस बात में कितनी सच्चाई है. हमने भारत और चीन के बीच कुछ आर्थिक और अन्य तुलनाएं की हैं जिनसे हमें कम से कम एक अंदाजा तो मिल ही जाएगा.

1) आर्थिक स्थिति
1. 2013 के हिसाब से भारत का GDP है $4.99 trillion
2013 के हिसाब से चीन का GDP है $13.39 trillion

2. भारत की 29% आबादी गरीबी रेखा से नीचे रहती है
चीन की 6% आबादी गरीबी रेखा के नीचे रहती है

3. भारत की आबादी के करीब 8% लोग बेरोज़गार हैं
चीन की आबादी के करीब 4 प्रतिशत लोग बेरोज़गार हैं

2) सैन्य बल
1. चीन के पास दुनिया की सबसे बड़ी सेना है
भारत के पास दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सेना है

2. भारत के पास 100 परमाणु हथियार हैं
चीन के पास 250 परमाणु हथियार हैं

3. भारत अपने GDP का 2.5% हिस्सा सेना के लिए खर्च करता है
चीन 2% हिस्सा सेना के लिए खर्च करता है

3) जनसँख्या
1. भारत की जनसँख्या है 1,236,344,631
चीन की जनसख्या है 1,355,692,576

2. भारत में करीब 20,00,000 लोग HIV AIDS के शिकार हैं
चीन में करीब 7,80,000 HIV AIDS के शिकार हैं

3. भारत का साक्षरता दर है कुल जनसख्या का 65%
चीन का है 95%

इन सभी बातों से तो यही मालुम पड़ता है कि फिलहाल चीन ज़्यादा मज़बूत है.
लेकिन हम भारतीय हैं और हमें किसी भी बात की चिंता नहीं करनी चाहिए, ऐसी भविष्यवाणी लगाईं जा रही है कि आनेवाले 50 सालों में भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश होगा.

मुझे ये बात एक तरह से सही भी लगती है क्योंकि जिस तरह से हमारे देश के लोगों ने आज़ादी मिलने के बाद और भारत-पकिस्तान विभाजन होने के बाद जो त्रासदियाँ सही हैं, उसके बावजूद आज हम इतनी दूर तक पहुँच चुके हैं. मुझे लगता है कि अभी सफलता की कई सीढियां चढ़नी बाकी हैं और हम ये करके दिखाएंगे

जय हिंद!

Durgesh Dwivedi

Share
Published by
Durgesh Dwivedi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago