ENG | HINDI

राजीव गांधी हैं भारत के सबसे कम पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री

भारत के प्रधानमंत्री

भारत के प्रधानमंत्री – हम में से कई लोग इस बात को जानते भी नहीं होंगे कि हमारे नेता कितने पढ़ें लिखे होते हैं, यहाँ तक की बहुत से लोगों को तो हमारे पिछले प्रधानमंत्रियों की डिग्री के बारे में तो छोड़िए अभी के पीएम नरेंद्र मोदी की पढ़ाई के बारे में भी नहीं पता होगा.

और शायद आपको ये भी ना पता हो की हमारे देश के सबसे कम पढ़ें लिखे प्रधानमंत्री राजीव गांधी हैं.

तो आज हम आपको भारत में अब तक जितने भी प्रधानमंत्री हुए हैं, उन सब का बॉयोडेटा आपके लिए आपके सामने लेकर आए हैं.

आज हम आपको एक-एक कर के रैंकिंग के अधार पर बताएंगे की कौन से भारत के प्रधानमंत्री कितने पढ़ें लिखे हैं –

भारत के प्रधानमंत्री –

  1. डॉ मनमोहन सिंह

डॉ मनमोहन सिंह को देश का सबसे पढ़ा लिखा प्रधानमंत्री माना जाता है, उन्होंने अपनी पढ़ाई पंजाब विश्वविद्यालय, कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय और ऑक्स्फ़ोर्ड विश्वविद्यालय से इंकनॉमिक्स में पूरी कि थी.

  1. प्रधानमंत्री इंद्रा गांधी

शुरुआती शिक्षा – शांतिनिकेतन पश्चिम बंगाल से प्राप्त की थी, जिसके बाद वह अपनी इकनॉमिक्स और पॉलिटिकल साईंस की डिग्री लेने ऑक्सफोर्ड यूनीवर्सिटी गई थी.

  1. . जवाहर लाल नेहरु

हमारे देश के पहले प्रधानमंत्री प. जवाहर लाल नेहरु ने अपनी स्कूली शिक्षा हैरो स्कूल से प्राप्त की और उसके बाद ब्रिटेन में ही ट्रिनिटी कॉलेज कैम्ब्रिज से अपनी ग्रैजुएशन पूरी कि.

       4. चंद्रशेखर

भारत के 8वे प्रधानमंत्री ने राजनीतिक विज्ञान में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन की थी.

  1. अटल बिहारी बाजपाई

अपनी पॉलिटिकल साइंस की डिग्री प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपाई ने डीएवी कॉलेज कानपुर से प्राप्त की है.

भारत के प्रधानमंत्री

  1. चौधरी चरण सिंह

हमारे देश के पाँचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह विज्ञान में ग्रेजुएट थे. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई आगरा कॉलेज से की थी और ग्रेजुएशन डॉक्टर भीमराऑ अमबेडकर युनीवर्सिटी से.

भारत के प्रधानमंत्री

  1. मोरारजी देसाई

मोरारजी देसाई देश के महान नेताओ में से एक थे जिन्होने विल्सन कॉलेज बंबई से फिजिक्स में अपनी ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की थी.

भारत के प्रधानमंत्री

  1. पी.वी नरसिन्हा राव

नरसिन्हा राव ने अपनी पढ़ाई ओस्मानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद, बंबई विश्वविद्यालय और नागपूर विश्वविद्यालय से कि गई थी.

भारत के प्रधानमंत्री

  1. विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रधानमंत्री विश्वनाथ ने अपनी पढ़ाई पहले इलाहबाद विश्वविद्यालय से पूरी की और फिर पूणे विश्वविद्यालय से.

भारत के प्रधानमंत्री

  1. इंद्रकुमार गुजराल

इंद्रकुमार गुजराल हमारे देश के 12वे प्रधानमंत्री थे और उन्होंने अपनी डिग्री पाने के लिए डीएवी कॉलेज एंव हैली कॉमर्स कॉलेज में पढाई की थी.

भारत के प्रधानमंत्री

  1.  नरेंद्र मोदी

हमारे देश के सबसे लोकप्रिय रह चुके और 14वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी राजनीतिक विज्ञान कि पढ़ाई गुजरात विश्वविद्यालय से की है.

भारत के प्रधानमंत्री

  1.  लालबहादुर शास्त्री

इसके बाद आते हैं लालबहादुर शास्त्री जिन्होंने अपनी पढ़ाई काशी विद्यापीठ वाराणसी से प्राप्त की थी.

भारत के प्रधानमंत्री

    13. एच डी देवगौडा

प्रधानमंत्री एच डी देवगौडा ने अपनी सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री एल.वी पॉलिटेक्निक, हसन से हासिल की थी.

  1. राजीव गांधी

राजीव गांधी हमारे देश के सबसे कम पढ़ें लिखे प्रधानमंत्री हैं और एक लौते ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने अपनी ग्रेजुएशन तक पूरी नहीं की थी. वैसे राजीव गांधी ने ट्रिनिटी कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री कोर्स में दाखिला जरूर लिया था लेकिन वे इसे पूरा नहीं कर पाये थे.

भारत के प्रधानमंत्री

ये है भारत के प्रधानमंत्री की एजुकेशन – तो दोस्तों ये थी हमारे देश के अब तक के प्रधानमंत्रियों की शिक्षा के आधार पर रैंकिंग.