इतिहास

तब पाकिस्तान की सुरक्षा के लिए जरुरी था हिन्दुओं का मरना !

भारतीय नेताओं पर एक आरोप हमेशा से रहा है कि वह सही कार्यवाही करने में हमेशा से ही पीछे रहे हैं.

आजादी से लेकर आज स्वतंत्रता के इतने समय बाद भी भारतीय नेताओं से यह आरोप हट नहीं पाया है. ऐसा ही एक आरोप भारत के बंटवारे में भी भारतीय नेताओं पर लगा हुआ है. खासकर भारत के प्रधानमन्त्री जवाहरलाल नेहरु को लेकर बोला जाता है कि वह सही प्रतिक्रिया नहीं दे पाए थे और उसकी वजह से पाकिस्तान के अन्दर हिन्दू व सिखों का कत्लेआम हुआ था.

आज हम आपको बंटवारे के समय की कड़वी सच्चाई से वाकिफ कराने वाले हैं-

बंटवारे के समय की कड़वी सच्चाई – 

पुस्तक भारतीय संघर्ष का इतिहास में एक खुलासा –

‘पुस्तक भारतीय संघर्ष का इतिहास’ के पेज 102 पर भारत के बंटवारे के समय की कड़वी सच्चाई बतायी है. यहाँ लिखा है कि एक अंग्रेज उच्च अधिकारी ने जिन्नाह को एक पत्र भेजा था. उसमें लिखा था कि पाक की सुरक्षा के लिए आवश्यक है कि पंजाब में लायलपुर के पश्चिम में एक भी हिन्दू व सिख को ना रहने दिया जाये. वैसे यह पत्र कहाँ से आया था और उसके बाद कहाँ चला गया कोई नहीं जानता है किन्तु जानकार लोग बताते हैं कि इसी पत्र के बाद ही सबसे पहले पश्चिमी पंजाब में 10 व् 11 अगस्त 1947 को दंगे हुए थे.

काश जिन्ना का सुझाव मान लिया जाता –

आजादी से पहले मोहम्मद अली जिन्ना ने भारत को जनसंख्या की अदला बदली का सुझाव दिया था. जिन्ना ने कहा था कि सभी मुसलमानों को पाकिस्तान भेजा जाये और सभी हिन्दुओं को भारत में रहने दिया जाये. किन्तु उस समय भारतीय नेताओं जिन्ना की यह बात नहीं मानी और इसका परिणाम यह हुआ कि हजारों हिन्दू-सिख पाकिस्तान में काट दिए गये थे.

उस समय भारत के बंटवारे में पाकिस्तान ने तो तय कर लिया था कि हिन्दुओं को पाकिस्तान से निकालना है और तब 1 करोड़ हिन्दू विस्थापित होकर भारत आये थे और कुछ पांच लाख हिन्दुओं की हत्या कर दी गयी थी. भारत का कोई भी नेता उस समय सही फैसला नहीं ले पाया था और उसका परिणाम हम आपको बता ही चुके हैं.

ब्रिटिश लोगों ने भड़काये थे लोग –

पंजाब की प्रशासनिक सेवाओं में जो अंग्रेज अधिकारी थे उन्होंने मुसलमानों को भड़काने का काम किया था.

मुसलमान अपनी मांगें बढ़ा रहे थे और भारत की कांग्रेस उन मांगों को मान रही थी. साथ ही साथ अंग्रेज भी मुसलमानों की हर मांग मान रही थी. किसी भी नेता ने अंग्रेजों से यह नहीं पूछा था कि भारत के दो टुकड़े करने का हक़ आपको किसने दिया है? गाँधीजी भी इस तरह का बर्ताव कर रहे थे जैसे की हमको आजादी भीख में मिल रही थी. पाकिस्तान से मरे हुए हिन्दू जब आय्रे तो उसका परिणाम यह हुआ कि भारत के लोगों ने भी बदला लेने के लिए मार-काट का ही सहारा लिया था.

ये है बंटवारे के समय की कड़वी सच्चाई – तो कुलमिलाकर यह साफ़ होता है कि कैसे अंग्रेजों ने हिन्दुओं को मरवाने के लिए षड्यंत्र रचा था और जब हिन्दू मर रहे थे तो भारतीय नेता कुछ भी नहीं कर पा रहे थे. जिन्ना की मांग थी कि जनसंख्या अदला-बदली हो जाये लेकिन तब शायद किसी भी भारतीय नेता को जिन्ना का यह सुझाव अच्छा नहीं लगा था. लेकिन उस समय जनसंख्या की अदला-बदली हो जाती तो आज की आधे से अधिक समस्याओं का अंत हो सकता था.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago