9. सेना की ऑपरेशन पोस्ट 13,000 फीट से भी ज्यादा ऊंचाई पर बने हमोटिगला टॉप की कारगिल वॉर की समय बड़ी अहमियत थी. यहां पर भारतीय सेना ने अपनी एक ऑपरेशनल पोस्ट बनाई हुई थी. यहां से सेना को कमांड दिए जाते थे कि वह कैसे दुश्मन पर हमला करे और किस तरह से हमले को अंजाम दे.