ENG | HINDI

भारत-पाक युद्ध 1999 की पूरी कहानी ! कारगिल युद्ध की ऐसी बातें जो हर भारतीय का सीना 56 इंच का बना देंगी

कारगिल युद्ध की अनदेखी तस्वीरें

8. पाकिस्तानी सैनिकों ने सिविल ड्रेस में पहले घुसपैठ की और फिर देखते ही देखते टाइगर हिल, हमोटिगला टॉप, तोलोलिंग समेत कई पहाड़‍ियों पर ऐसे बंकर बना लिये. लोहे के बने इन बंकर पर गोलियों का कोई असर नहीं होता है. इसके अलावा कई अन्य बंकर पाकिस्तानियों ने जमीन के अंदर यानी अंडरग्राउंड बनाये थे. पहाड़ों में गड्ढे खोद-खोद कर उसके अंदर पाकिस्तानी सैनिक आकर जम गये और देखते ही देखते भारत के ख‍िलाफ जंग छेड़ दी.

kargil-8

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10