आस्ट्रेलिया से पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला हारने के बाद पहले ट्वेंटी-20 में टीम इंडिया नए जोश के साथ उतरी थी.
भारतीय टीम चाहती थी कि तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला का आगाज जीत केसाथ करे.
इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर पर 37 रनों से हरा दिया है.
टीम बदली-बदली थी सुरेश रैना, युवराज सिंह और आशीष नेहरा जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम में थे. इस मैच मेंटीम ने दो
रिकॉर्ड कायम किये.
टीम पहला का पहला रिकॉर्ड बल्लेबाजों के नाम रहा है.
विराट कोहली और सुरेश रैना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में पहले अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। कोहली और रैनाने तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की, जो भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में तीसरे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड रैना और युवराज ने दक्षिणअफ्रीका के खिलाफ 2 मई 2010 को 88 रनों की साझेदारी कर बनाया था.
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाये और इसके जवाब में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 151 रन पर आल आउट हो गई.
वनडे में खराब गेंदबाजी करने वाले भारतीय गेंदबाजों ने पहले ट्वेंटी-20 में शानदार खेल दिखाया. भारत की ओर से बुमराह ने तीन, अश्विन, जडेजा और पांड्या ने दो दो विकेट लिए.
जबकि लंबे समय बाद वापसी करने वाले नेहरा ने एक विकेट लिया.
इस रिकॉर्ड के साथ-साथ भारतीय टीम ने एक और रिकॉर्ड कायम किया.
टीम आस्ट्रेलिया पिछले चार सालों से विश्व की किसी भी टीम से आल आउट नहीं हो पा रही थी. इस मैच में आस्ट्रेलिया 151 रनों पर आल आउट हो गयी. इससे पहले कंगारू साल 2012 में भारत के खिलाफ ही एक ट्वेंटी-20 मुकाबले में आल आउट हुए थे.
3 फरवरी 2012 को मेलबर्न में खेले गये मैच में कंगारू 19.4 ओवर में मात्र 131 रनों पर ढेर हो गये थे और यह मैच इंडिया ने 8 विकटों से जीता था.
भारतीय क्रिकेट प्रशंसक टीम से उम्मीद कर रहे हैं कि आगामी बचे दो ट्वेंटी-20 मुकाबलों में भी टीम ऐसे ही प्रदर्शन को दोहराती रहे. अगर भारत, आस्ट्रेलिया को इन तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में 3-0 से हरा देता है तो वह टी-20 में शीर्ष स्थान पर आ जाएगा.
ज्ञात हो कि भारत इस समय रैंकिंग में आठवें स्थान पर है.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…