ENG | HINDI

पूरे चार साल बाद आल आउट हुआ आस्ट्रेलिया, भारत ने बनाये रिकॉर्ड

india australia t20

इस रिकॉर्ड के साथ-साथ भारतीय टीम ने एक और रिकॉर्ड कायम किया.

टीम आस्ट्रेलिया पिछले चार सालों से विश्व की किसी भी टीम से आल आउट नहीं हो पा रही थी. इस मैच में आस्ट्रेलिया 151 रनों पर आल आउट हो गयी. इससे पहले कंगारू साल 2012 में भारत के खिलाफ ही एक ट्वेंटी-20 मुकाबले में आल आउट हुए थे.

3 फरवरी 2012 को मेलबर्न में खेले गये मैच में कंगारू 19.4 ओवर में मात्र 131 रनों पर ढेर हो गये थे और यह मैच इंडिया ने 8 विकटों से जीता था.

India vs australia t20

भारतीय क्रिकेट प्रशंसक टीम से उम्मीद कर रहे हैं कि आगामी बचे दो ट्वेंटी-20 मुकाबलों में भी टीम ऐसे ही प्रदर्शन को दोहराती रहे. अगर भारत, आस्ट्रेलिया को इन तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में 3-0 से हरा देता है तो वह टी-20 में शीर्ष स्थान पर आ जाएगा.

ज्ञात हो कि भारत इस समय रैंकिंग में आठवें स्थान पर है.

1 2 3 4