हम सभी जानते हैं के एक मानव शरीर में २०६ हड्डियाँ होती हैं.इसके साथ ही हमारे शरीर में एक उम्र के बाद हड्डियों का निर्माण होना बंद हो जाता है.इसी की वजह से कई लोग वृद्धावस्था में हड्डी के दर्द,आर्थ्राइटिस (गठिया) और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बिमारियों से जूंझते हैं. ऑस्टियोपोरोसिस महिलाओं में बड़ी ही आम बीमारी है जो ४० की उम्र के बाद कई महिलाओं में पाई जाती है. खासकर ४५ की उम्र में जब महिलाओं में मेनोपौस का समय आता है तब इसका खतरा और बढ़ जाता है. महिलाओं में पुरुष के मुकाबले इसका खतरा इसलिए ज्यादा होता है क्युंकी उनमें हड्डियों का मास बनना जल्दी बंद हो जाता है. यही वजह है कि कई महिलाओं को जोड़ों और घुटनों में दर्द झेलना पड़ता है.
महिलाओं का ३० की उम्र के बाद हड्डियों का निर्माण होना बंद हो जाता है, हालांकि पुराने बोन सेल्स प्रतिस्थापित होते रहेंगें. लेकिन इससे आपके बोन मास में कोई परिवर्तन नही होता है. इसका सबसे मुख्य कारण है कि कई महिलाएं १८ से ३० साल तक की उम्र में पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम और विटामिन डी का सेवन नहीं करती. अतः यह बात गौर करने की है कि महिलाओं को बचपन से ही इस बात का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है कि वह अपने आहार में कैल्शियम और विटामिन डी युक्त खाना शामिल करें.
ऑस्टियोपोरोसिस से ग्रस्त महिलाएं कमज़ोर हड्डियाँ होने के कारण, उन्हें कई बार् फ्रैक्चर होने का डर भी रहता है. यही वजह है कि इस चीज़ का हमें ख़ास ध्यान रखना होता है. कैल्शियम की कमी के अलावा ऑस्टियोपोरोसिस की एक और वजह महिलाओं के शरीर में विकसित होने वाला एस्ट्रोजन हॉर्मोन भी है. महिलाओं में प्रजनन चक्र के अलावा, एस्ट्रोजन हॉर्मोन दोनों महिलाओं और पुरुषों के शरीर में हड्डियों को मज़बूत रखने के लिए भी लाभदायक रहता है. इसी कारण महिलाओं में मेनोपौस के बाद, इस बीमारी का खतरा अपने आप बढ़ जाता है.
इस बीमारी से बचने के लिए यह बेहद ज़रूरी है कि हम अपने आहार पर पूरी तरह ध्यान दे और साथ में कोई एक ऐसी शारीरिक गतिविधि अपनाएं जिससे हम अपना शरीर स्वस्थ रख सके क्यूंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास रहता है.
सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…
दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…
दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…
दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…
निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…
निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…