ENG | HINDI

अशुभ साबित होती हैं ऐसी बहुएं!

Indian_woman_smiles

– जिस महिला की गर्दन छोटी होती है तो ऐसी महिला अपने किसी भी निर्णय के लिए दूसरों पर निर्भर रहती है। वहीं जिसकी गर्दन की लंबाई चार अंगुलियों से ज्यादा होती है वह महिला अपने ही वंश का विनाश करती है। चपटी गर्दन वाली महिलाओं की विशेषता उनका अत्याधिक गुस्सैल और क्रूर स्वभाव होता है।

inauspicious women

स्त्रियों के विषय में इस तरह की जानकारी के माध्यम से हम उनका अनादर नहीं कर रहे हैं बस सहिंता में लिखी बाते आप तक पंहुचा रहे है ताकि आप को जानकारी मिल सके. बाकि सब कुछ आप की सोच-समझ पर निर्भर करता हैं कि आप इन बातों को सकारात्मक रूप में लेते  हैं या नकारात्मक रूप में लेते हैं.

1 2 3 4 5

Article Categories:
विशेष