– जिस महिला की गर्दन छोटी होती है तो ऐसी महिला अपने किसी भी निर्णय के लिए दूसरों पर निर्भर रहती है। वहीं जिसकी गर्दन की लंबाई चार अंगुलियों से ज्यादा होती है वह महिला अपने ही वंश का विनाश करती है। चपटी गर्दन वाली महिलाओं की विशेषता उनका अत्याधिक गुस्सैल और क्रूर स्वभाव होता है।
स्त्रियों के विषय में इस तरह की जानकारी के माध्यम से हम उनका अनादर नहीं कर रहे हैं बस सहिंता में लिखी बाते आप तक पंहुचा रहे है ताकि आप को जानकारी मिल सके. बाकि सब कुछ आप की सोच-समझ पर निर्भर करता हैं कि आप इन बातों को सकारात्मक रूप में लेते हैं या नकारात्मक रूप में लेते हैं.