ऐसा प्रतीत होता है कि पीला रंग खेल की दुनिया में ‘लकी’ साबित हो रहा है.
एक दिवसीय क्रिकेट, बास्केट बॉल, फुटबॉल जैसे खेलों में यह पीला रंग, टीम के लिए और खिलाड़ियों के लिए बहुत शुभ साबित हो रहा है.
इसका प्रमाण हम आपके सामने पेश किए देते हैं.
1. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम.
सबसे ज़्यादा बार वर्ल्ड कप (5 बार) जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया की एक दिवसीय खेलों की जर्सी का रंग पीला ही रहा है. ऑस्ट्रलिया टीम ने 2 चैंपियंस ट्रोफी भी जीती हैं.
2. ब्राज़ील फुटबॉल टीम.
ब्राज़ील टीम ने 5 फुटबॉल वर्ल्ड कप जीते हैं. ब्राज़ील टीम ने 4 कन्फेडरेशन कप भी जीते हैं.
3. एल.ए.लेकर्स
एल.ए.लेकर्स ने 16 NBA खिताब जीते हैं. इनकी जर्सी भी पीले रंग की है. एल.ए.लेकर्स सबसे कामयाब बास्केटबॉल टीम है.
4. चेन्नई सुपर किंग्स.
आई पी एल के चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 IPL ट्रोफी और 2 चैंपियंस लीग ट्रोफियाँ जीती हैं. इनकी जर्सी भी पीले रंग की है.
तो देखा आपने? किस तरह पीला रंग खेल की दुनिया में अपना चमत्कार दिखाता आया है?
पीला रंग वाकई में खेल जगत में काफी शुभ साबित हो सकता है.