भले ही भारत को हिन्दुओं का देश कहा जाता हैं, जो सही भी हैं क्योकि यहाँ हिन्दूओं की तादात लगभग 80% हैं जिसे बहुसंख्यक ही कहा जायेगा.
लेकिन भारत में ऐसे कई राज्य हैं, जहाँ हिन्दु जनसँख्या के हिसाब से अल्पसंख्यक समुदाय में आतें हैं.
अक्सर राजनीति में जैसे ही चुनाव नज़दीक आतें हैं, हर पार्टी अल्पसंख्यकों के नाम पर वोट बटोरने में लग जाती हैं. कई तरह के लुभावन वादें और घोषणा करके उनका ध्यान अपनी ओर खीचने की कोशिश करने लगती हैं.
अल्पसंख्यकों के वोट बैंक के लिए यह सारी पार्टीयां इतने निम्न स्तर पर आ जाती हैं कि बहुसंख्यक समुदाय को नज़रअंदाज़ करने से भी बाज़ नहीं आती हैं पर भारत में ऐसे कई राज्य हैं जहाँ हिन्दुओं की दशा बहुत दयनीय हैं क्योकि उन राज्यों में उनकी संख्या कम हैं.
भारत में ऐसे कुल 7 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश हैं जहाँ हिन्दू अल्पसंख्यक हैं.
1. नागालैंड:- पश्चिमी भारत में नागालैंड एक ऐसा राज्य हैं, जहाँ हिन्दुओं की जनसंख्या बहुत कम हैं. इस राज्य में हिन्दू 8.75% हैं. 2011 में हुए जनगणना के मुताबिक यहाँ हिन्दुओं की जनसंख्या बढ़ने के बजाय कम हुई हैं.
2. मिज़ोरम:- यह राज्य भी भारत के पश्चिम क्षेत्र में स्थित हैं जहाँ हिन्दुओं की आबादी 2.75% हैं.
3. लक्ष्यद्वीप:- भारत के केंद्रशासित प्रदेशों में से एक लक्ष्यद्वीप में भी हिन्दुओं का ऐसा ही कुछ हाल हैं. लक्ष्यद्वीप की आबादी का मात्र 2.77% ही हिन्दू आबादी हैं.
4. जम्मू कश्मीर:- भारत के उत्तर में स्थित जम्मूकश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त हैं. लेकिन हमेशा से ही भारत का यहीं राज्य सबसे ज्यादा विवादित भी रहा हैं. इस राज्य में रहने वाले हिन्दूओं में ‘कश्मीरीपंडित’ सबसे अधिक थे लेकिन हिन्दुओं की सबसे बुरी हालत भी इसी राज्य में हैं. जम्मू कश्मीर में हिन्दू अभी 28.44% हैं, जो पहले के मुताबिक घट गयी हैं.
5. मेघालय:- पश्चिमी भारत में स्थित इस राज्य में हिन्दुओं की संख्या 11.53% हैं.
6. मणिपुर:- यह राज्य भी भारत के पश्चिम में स्थित हैं जहाँ कुल आबादी में हिन्दुओं का प्रतिशत 41.33% हैं.
7. अरुणाचल प्रदेश:- अरुणाचलप्रदेश की कुल जनसँख्या का 29.04% ही हिन्दु आबादी हैं. आकड़ों के लिहाज़ से इस राज्य में भी हिन्दू अल्पसंख्यक हैं.
8. पंजाब:- भारत के अच्छे राज्यों में गिना जाने वाला पंजाब प्रदेश भी इस मामले में पीछे नहीं हैं. पंजाब की कुल जनसँख्या में मात्र 38.49% ही हिन्दू हैं.
इन सब राज्यों के आकड़ों के अलावा भारत की पूरी जनसंख्या में हिन्दुओं की आबादी में 16.8 वृद्धि हुए हैं, जिसमे केरल में 4.9% और लक्ष्यद्वीप में 16.8% सबसे अधिक हैं.
वहीँ जम्मू कश्मीर में हिन्दू आबादी 29.63% से 28.44% पर आ गयी हैं.
इन सब आकड़ों को देखकर यही कहाँ जा सकता हैं कि हर राजनैतिक पार्टी लोगों को लोगों की नज़र देखे तब कही देश में सभी लोगों को समान रूप से आगे बढ़ने का मौका मिल पायेगा.
दिल्ली जल रही थी और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई थी लेकिन जैसे ही…
Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और…
दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…
किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…
आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…
मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…