भले ही भारत को हिन्दुओं का देश कहा जाता हैं, जो सही भी हैं क्योकि यहाँ हिन्दूओं की तादात लगभग 80% हैं जिसे बहुसंख्यक ही कहा जायेगा.
लेकिन भारत में ऐसे कई राज्य हैं, जहाँ हिन्दु जनसँख्या के हिसाब से अल्पसंख्यक समुदाय में आतें हैं.
अक्सर राजनीति में जैसे ही चुनाव नज़दीक आतें हैं, हर पार्टी अल्पसंख्यकों के नाम पर वोट बटोरने में लग जाती हैं. कई तरह के लुभावन वादें और घोषणा करके उनका ध्यान अपनी ओर खीचने की कोशिश करने लगती हैं.
अल्पसंख्यकों के वोट बैंक के लिए यह सारी पार्टीयां इतने निम्न स्तर पर आ जाती हैं कि बहुसंख्यक समुदाय को नज़रअंदाज़ करने से भी बाज़ नहीं आती हैं पर भारत में ऐसे कई राज्य हैं जहाँ हिन्दुओं की दशा बहुत दयनीय हैं क्योकि उन राज्यों में उनकी संख्या कम हैं.
भारत में ऐसे कुल 7 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश हैं जहाँ हिन्दू अल्पसंख्यक हैं.
1. नागालैंड:- पश्चिमी भारत में नागालैंड एक ऐसा राज्य हैं, जहाँ हिन्दुओं की जनसंख्या बहुत कम हैं. इस राज्य में हिन्दू 8.75% हैं. 2011 में हुए जनगणना के मुताबिक यहाँ हिन्दुओं की जनसंख्या बढ़ने के बजाय कम हुई हैं.