यात्रा और खान-पान

लाइफ में एक बार इन 15 देशों की यात्रा जरुर करनी चाहिए आपको !

लाइफ में घूमना और जगह-जगह के वातावरण में साँस लेना भी जैसे किसी-किसी का उद्देश्य होता है.

हम पूरी जिंदगी बस पैसे कमाने में लगे रहते हैं और एक दिन ऐसा आता है जब जिंदगी का आखरी दिन भी आ जाता है. तब हमको उस आखरी समय में लगता है कि यार हम अपनी जिंदगी तो जी ही नहीं पाए.

दर्द और आह से भरी इस जिंदगी को रंगीन बनाने का एक ही रोचक तरीका है कि आप पैसे जोड़ें और दुनिया के इन 15 देशों की यात्रा जरूर करे

15 देशों की यात्रा –

1. इटली

आप सबसे पहले शुरुआत कीजिये इटली से. यहाँ आपको वाकई लगेगा कि यार जिंदगी में बोझ लेकर जीने से कुछ भी होने वाला नहीं है. इटली के अधिकतर लोग स्वतंत्र रूप से जीते हैं और यही बात आपका दिल जीत लेगी.

2. नीदरलैंड

धरती का स्वर्ग वैसे नीदरलैंड भी हैं. छोटा देश लेकिन जैसे कि इसको बनाने में भगवान ने अपना सबकुछ लगा दिया है.

3. स्विट्जरलैंड

बड़े खुशकिस्मत होते हैं वह लोग जो स्विट्जरलैंड जाते हैं. जीवन में एक बार हर व्यक्ति को स्विट्जरलैंड जरुर जाना चाहिए. यहाँ की हर बात निराली होती है.

4. नेपाल

आपको हैरानी होगी कि हम नेपाल का नाम क्यों ले रहे हैं लेकिन यकीन मानों एक बार जीवन में हर व्यक्ति को नेपाल जरुर आना चाहिए. यहाँ के पर्वत और पहाड़ आपको वाकई रोमांचित कर देंगे.

5. इंडिया

आप अगर भारतीय हैं तो आपको भारत भी पूरा घूमना चाहिए. भारत को देखने के बाद ही आप भारत से बाहर जाएँ. अन्य देशों के अधिकतर लोग जीवन में एक बार भारत जरुर देखने आते हैं.

6. मोरक्को

मोरक्को को वैसे डरावना देश बताकर यहाँ की खूबसूरती को कम करने का प्रयास किया गया है. जीवन में एक बार हर व्यक्ति को यहाँ आना चाहिए.

7. बैंकॉक

बैंकॉक वो व्यक्ति जरुर जाए तो जिंदगी के पूरे के पूरे मजे लेना चाहता है. यहाँ की नाईट लाइफ वाकई आपको पूरा मजा देगी.

8. स्पेन

एक बार स्पेन जाना वाला इंसान, बार-बार यहाँ आने के लिए मजबूर हो जाता है. यही बात तो स्पेन की खासियत है. स्पेन की लाइफस्टाइल आपको दीवाना बना देगी.

9. केन्या

आपको अगर वाइल्ड लाइफ के मजे लेने हैं तो आपको लाइफ में एक बार केन्या जरुर जाना चाहिए. यहाँ जाकर आपको वाकई मजा आएगा.

10. न्यूजीलैंड

आपको न्यूजीलैंड जाकर ऐसा लगेगा कि काश आप यहाँ पहले आ गये होते. असीम शान्ति और जैसे प्रकृति की आगोश में आप जब होंगे तो आपको निश्चित रूप से शानदार लगेगा.

11. पुर्तगाल

पुर्तगाल आपको समंदर के सबसे शानदार मजे दे सकता है. इससे अच्छा समंदर आपने कभी नहीं देखा होगा. यहाँ का जीवन स्तर भी आपको काफी मनोरंजन देगा.

12. फ्रांस

आपको फ्रांस भी एकबार जीवन में जरुर जाना चाहिये. फ्रांस जैसे मजे आपको यकीन मानिए कहीं और नहीं मिलेंगे.

13. जर्मनी

आपको सेक्स लाइफ के मजे लेने के लिए तो जर्मनी जाना चाहिए. यहाँ की रातें और उस तरह की बातें वाकई शानदार होती हैं.

14. ग्रीस

आपको ग्रीस जाकर ऐसा लगेगा जैसे कि यह कोई कहानियों का देश है. आज भी यहाँ उसी तरह का टच मिलता है जो आपने इतिहास की कहानियों में पढ़ा है.

15. मिस्र

इसी तरह से मिस्र का भी इतिहास है. मिस्र जाने पर आपको एक अनोखे और शानदार वातावरण में साँस लेने का मौका मिलेगा. यहाँ की संस्कृति वाकई खूबसूरत है.

ये है 15 देशों की यात्रा – इस तरह से यह 15 देश ऐसे हैं जहाँ हर व्यक्ति को लाइफ में एक बार इन देशों की यात्रा जरुर करनी चाहिए. जो व्यक्ति यहाँ घूम चुका है या इन देशों में से आधे देशों की भी यात्रा कर चुका है वह खुद को खुशकिस्मत समझे. संसार के बहुत ही कम लोग होते हैं जो घूमने का मजा ले पाते हैं.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

रावण के कई मंदिर है भारत में! क्या आप जानते हो ?

रावण का मंदिर! इसमें आश्चर्य होने की कोई बात नहीं है. दशहरा आते ही टीवी चैनल…

6 years ago

बौद्ध और ब्राह्मण लोगों का एक है धर्म, फिर क्यों करते है जातिवाद

विभिन्न संस्कृति के देश में एक ऐसी परंपरा चलती आ रही है जो दीमक की…

6 years ago

लम्बी उमर चाहिए? तो चलिए दीर्घेश्वरनाथ मंदिर

इस कलयुग में दीर्घायु का आशीर्वाद न मिल रहा हो तो, इसके लिए आप को…

6 years ago

इस तरह बिना पैसे खर्च किये आप भी पा सकते हैं खूबसूरत गर्लफ्रेन्ड !

बिना पैसे खर्च किए गर्लफ्रेन्ड - अब तो हर लड़के को गर्लफ्रेन्ड की चाहत होती…

6 years ago

ब्वॉयफ्रेंड के बारे में जब घर पर पता चल जाये तो ऐसे संभालें परिस्थिति !

जब रिलेशनशिप का घर पर पता चल जाये - लंबे समय तक रिलेशनशिप को छिपाए…

6 years ago

दिल्ली की हर लड़की की रग-रग में बसती हैं ये बातें !

दिल्ली की लड़की - दिल्‍ली दिलवालों की तो होती ही है साथ ही यहां की…

6 years ago