रामायण के पात्र – रामायण को आपने कई बार देखा भी होगा और निश्चित रूप से कई बार पढ़ा भी होगा.
आपको अच्छे से राम, लक्ष्मण, हनुमान और सीता माता का ज्ञान होगा लेकिन आप कई रामायण के ऐसे पात्रों को भूल गये होंगे जो काफी अहम रहे हैं.
भगवान राम की सेना के प्रमुख योद्धा थे और खुद राम भी इनके बिना युद्ध नहीं जीत सकते थे.
तो आइये आज रामायण के पात्र जिनके बिना भगवान राम का युद्ध जीतना मुश्किल था-
रामायण के पात्र –
1. जाम्बवन्त
असल में जब हनुमान समुद्र किनारे निराश बैठे थे और यह सोच रहे थे कि कैसे भगवान राम का कार्य किया जाये तो उस समय जाम्बवन्त ने हनुमान को उनकी शक्तियां याद दिलाई थीं. आप अनुमान नहीं लगा सकते हैं कि यह कितना बड़ा कार्य जाम्बवन्त के द्वारा किया गया था. इस पात्र को आज हम कभी पूजते ही नहीं हैं और ना ही याद करते हैं.
2. सुग्रीव
पहले राम ने सुग्रीव की मदद की थी. लेकिन सुग्रीव का रामायण युद्ध में राम की मदद का भी बड़ा अध्याय है. आप शायद यह जानते हों कि सुग्रीव की सेना ही रावण की सेना के साथ युद्ध कर रही थी. आपने राम जी की लड़ाई तो याद रखी लेकिन आप सुग्रीव की सेना की लड़ाई को भूल गये हैं.
3. अंगद
जी हाँ, अंगद एक ऐसा राजदूत भी रहा जिसने रावण के सामने बड़ी वीरता और बुद्धिमता से अपनी बात रखी थी. साथ ही साथ अंगद ने अपनी वीरता का नजारा भी युद्ध में दिखाया था. अंगद इतना बलशाली था कि रावण भी इनका पैर नहीं हिला पाया था.
4. जटायु
जटायु अरुण देवता के पुत्र थे. जटायु के बारें में बहुत अधिक जानने का प्रयास असल में भारत में किया ही नहीं गया है. जटायु ने रावण से लड़ते हुए अपने प्राण गंवाए थे लेकिन राम जी को माता सीता का सही पता भी इसी महान योद्धा से प्राप्त हुआ था. (जटायु के बारें में विस्तार से चर्चा अगले लेखों में करेंगे).
5. नल और नील
अब यह तो निश्चित ही है कि इन नामों के बारें में आपने सुना नहीं होगा. असल में नल के बिना तो राम जी समुद्र पर सेतु बना ही नहीं सकते थे. नल विश्वकर्मा का पुत्र था और यही वह व्यक्ति था जो अपने हाथ से कुछ भी लेकर समुद्र में छोड़े तो वह चीज डूब नहीं सकती थी. बाद में नल ने ही इस सेतु के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाई थी.
ये थे रामायण के पात्र जिनके बिना युद्ध जीतना भगवान राम के लिए कठीन था. तो अब रामायण के इन पात्रों का महत्त्व तो आप समझ ही गये होंगे. अब एक काम कीजिये कि इन सभी पात्रों के बारें में अधिक से अधिक पढ़ने का प्रयास करें ताकि आने वाली पीढ़ियों को आप भारतीय संस्कृति की सही बातें भी बता सकें.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…