ENG | HINDI

यह 5 योद्धा जिनके बिना राम नहीं जीत सकते थे रावण से युद्ध!

रामायण के पात्र

5. नल और नील

अब यह तो निश्चित ही है कि इन नामों के बारें में आपने सुना नहीं होगा. असल में नल के बिना तो राम जी समुद्र पर सेतु बना ही नहीं सकते थे. नल विश्वकर्मा का पुत्र था और यही वह व्यक्ति था जो अपने हाथ से कुछ भी लेकर समुद्र में छोड़े तो वह चीज डूब नहीं सकती थी. बाद में नल ने ही इस सेतु के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाई थी.

रामायण के पात्र

ये थे रामायण के पात्र जिनके बिना युद्ध जीतना भगवान राम के लिए कठीन था. तो अब रामायण के इन पात्रों का महत्त्व तो आप समझ ही गये होंगे. अब एक काम कीजिये कि इन सभी पात्रों के बारें में अधिक से अधिक पढ़ने का प्रयास करें ताकि आने वाली पीढ़ियों को आप भारतीय संस्कृति की सही बातें भी बता सकें.

1 2 3 4 5