रामायण के पात्र – रामायण को आपने कई बार देखा भी होगा और निश्चित रूप से कई बार पढ़ा भी होगा.
आपको अच्छे से राम, लक्ष्मण, हनुमान और सीता माता का ज्ञान होगा लेकिन आप कई रामायण के ऐसे पात्रों को भूल गये होंगे जो काफी अहम रहे हैं.
भगवान राम की सेना के प्रमुख योद्धा थे और खुद राम भी इनके बिना युद्ध नहीं जीत सकते थे.
तो आइये आज रामायण के पात्र जिनके बिना भगवान राम का युद्ध जीतना मुश्किल था-
रामायण के पात्र –
1. जाम्बवन्त
असल में जब हनुमान समुद्र किनारे निराश बैठे थे और यह सोच रहे थे कि कैसे भगवान राम का कार्य किया जाये तो उस समय जाम्बवन्त ने हनुमान को उनकी शक्तियां याद दिलाई थीं. आप अनुमान नहीं लगा सकते हैं कि यह कितना बड़ा कार्य जाम्बवन्त के द्वारा किया गया था. इस पात्र को आज हम कभी पूजते ही नहीं हैं और ना ही याद करते हैं.