नक्षत्रों की संख्या और 108 अंक
ज्योतिष और अन्तरिक्ष विज्ञान में नक्षत्रों की संख्या 27 बताई गयी है. वर्ष भर में हर एक नक्षत्र के 4 अलग अलग चरण होते है. इसका मतलब है कि 27 नक्षत्रों के कुल 108 चरण होते है. माना जाता है कि माला के 108 मनके इन 27 नक्षत्रों और उनके 4 चरणों का दर्शाते है.