ज्योतिष और 108 अंक
ज्योतिष के अनुसार ब्रह्माण्ड को 12 भागों में विभाजित किया गया है. इन्हें हम 12 राशियों के नाम से जानते है. इन 12 राशियों में ही 9 ग्रहों का विचरण होता है. अगर 12 राशियों और 9 ग्रहों को गुणा किया जाये तो हमें 108 अंक प्राप्त होता है.
इसी सिद्धांत पर माला में 108 मनके होते है जो नवग्रह और 12 राशियों को प्रदर्शित करते है.