श्वास की संख्या
माना जाता है कि एक स्वस्थ मनुष्य दिन में 21600 बार श्वास लेता है. इसका मतलब है हर 12 घंटे में 10800 श्वास. दिन का समय दैनिक कार्यों में व्यतीत होता है और शेष बचे समय में ध्यान करना चाहिए. लेकिन ऐसा संभव नहीं है इसलिए माला में 108 मनके बनाये गए है. जिससे हम आसानी से ध्यान करते हुए जप कर सके.