सूर्य और 108 अंक
प्राचीन विज्ञान के अनुसार एक वर्ष में सूर्य 216000 कलाएं बदलता है. इसके साथ साथ वर्ष में दो बार सूर्य की स्थिति भी परिवर्तित होती है. इसका मतलब है कि हर 6 महीने में सूर्य 108000 कलाएं बदलता है. इसी सिद्धांत पर माला में 108 मनके निर्धारित किये गए. एक एक मनका सूर्य की कला का प्रतीक होता है .