ENG | HINDI

हिन्दू मान्यता के अनुसार ये 7 चिरंजीवी लोग अमर है , क्या आपने देखा है इन को

parshuram-character

विभीषण 

vibhishana

रावण के भाई विभीषण को भी सात चिरंजीवी में से एक माना जाता है. राम और रावण के युद्ध के दौरान विभीषण ने सही का साथ देने का निर्णय लिया और राम की तरफ आ मिले. विभीषण ने ही राम को रावण की मृत्यु का भेद बताया था. महाभारत में भी विभीषण का उल्लेख मिलता है. जब पांडवों ने राजसूय यज्ञ किया तब विभीषण ने पांडवों का निमंत्रण स्वीकार किया और उन्हें उपहार भेजे.

ये थे हिन्दू मान्यता के अनुसार ये है वो चिरंजीवी जो अनादिकाल से सृष्टि के अंत तक जीवित रहेंगे. इनमे से 6 चिरंजीवी अपनी योग्यताओं और गुणों के कारण अजर अमर है वही अश्वत्थामा एक श्राप के कारण अमरत्व झेल रहे है.

1 2 3 4 5 6 7