परशुराम
परशुराम भी चिरंजीवी है. परशुराम का वर्णन रामायण में सीता स्वयंवर के दौरान आता है. जब शिव धनुष तोड़ने पर उन्होंने राम को ललकारा था. वहीँ परशुराम की उपस्थिति महाभारत में भी है. महाभारत में परशुराम को कर्ण और भीष्म का गुरु बताया गया है. इन दोनों को शस्त्र विद्या परशुराम ने ही सिखाई थी. कल्कि पुराण के अनुसार परशुराम ही कल्कि अवतार के गुरु होंगे.